Rajasthan Elections 2023: प्रदेश के अन्य जिलों में जहां प्रत्याशियों के साथ-साथ प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता सभाओं के माध्यम से लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, जनजाति जिले बांसवाड़ा में सभी प्रत्याशी अपने बूते ही लोगों से घर-घर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
बांसवाड़ा में अभी तक कोई बड़ी रैली नहीं
बांसवाड़ा जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र में अभी तक मात्र भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गढ़ी और बांसवाड़ा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया है. वहीं, कांग्रेस की ओर से न तो प्रदेश और न ही राष्ट्रीय स्तर का कोई नेता यहां पर चुनाव प्रचार के लिए आया है. इसके चलते सभी प्रत्याशी खुद ही गांव-गांव जाकर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार में महज पांच दिन शेष हैं
चुनाव प्रचार समाप्त होने में महज पांच दिन शेष हैं. इसके बावजूद अभी तक किसी भी बड़े नेता की सभा यहां प्रस्तावित नहीं है. जबकि पड़ोसी जिले डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में कांग्रेस की कद्दावर नेता प्रियंका गांधी की सभा आयोजित हो चुकी है. तो वहीं 22 नवंबर को सागवाड़ा में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा संभाग के सभी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
पड़ोसी जिले से आकर चले जाते हैं स्टार प्रचारक
इसी तरह प्रतापगढ़ जिले में भी असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने चुनावी सभा की है. हालांकि अगले एक-दो दिन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दो और सभाओं का आयोजन कुशलगढ़ और घाटोल विधानसभा क्षेत्र में किया जाना प्रस्तावित है.
क्षेत्रीय पार्टियां अपने स्तर पर कर रही हैं प्रचार
इसी तरह क्षेत्रीय दलों में शुमार भारतीय आदिवासी पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रत्याशी भी अपने-अपने स्तर पर ही लोगों से संपर्क कर उनको जिताने की अपील कर रहे हैं. भारतीय आदिवासी पार्टी चौरासी विधायक राजकुमार रोत के सहारे विधानसभा क्षेत्र में कुछ चुनावी सभाएं करने में जरूर सफल रही है,