विज्ञापन

"मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती", डेनमार्क में IAS ने गाया गीत, मंत्रियों ने उठाया लुत्फ

Rajasthan News: डेनमार्क में नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम में 37 किसान मौजूद हैं. कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, मंत्री जवाहर सिंह बेढम, ओटाराम देवासी समेत किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी भी हिस्सा ले रहे हैं.

"मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती", डेनमार्क में IAS ने गाया गीत, मंत्रियों ने उठाया लुत्फ

Rajasthan delegation in Denmark: डेनमार्क में पशुपालन विभाग के शासन सचिव IAS समित शर्मा का वीडियो सामने आया है. डेनमार्क के भारतीय दूतावास में IAS समित शर्मा ने गीत गाते नजर आए. उन्होंने "मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती" गीत गाया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, मंत्री जवाहर सिंह बेढम, ओटाराम देवासी समेत किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी भी मौजूद थे. सभी लोग ध्यान से आईएएस समित शर्मा के गीत को सुनते नजर आए. दरअसल, भजनलाल सरकार ने मॉडल डेयरी फार्मिंग और आधुनिक उद्यानिकी के अध्ययन के लिए डेलिगेशन को डेनमार्क भेजा है. 6 दिन के कार्यक्रम के लिए 37 किसानों का प्रतिनिधिमंडल भेजा गया. यहां बीते 8 अक्टूबर से उनका प्रशिक्षण जारी है, जो 13 अक्टूबर तक चलेगा.

किसानों के लिए नॉलेज शेयरिंग का है कार्यक्रम

डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील जैसे देशों में प्रगतिशील किसानों को भेजा गया है. यहां नॉलेज शेयरिंग मीटिंग में डेलिगेशन शामिल होगा. इसमें पशुपालन और ग्रामीण विकास विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

बेढम को कोर्ट से लेनी पड़ी थी यात्रा की मंजूरी

हालांकि इस यात्रा के लिए जवाहर सिंह बेढम को कोर्ट से अनुमति मांगनी पड़ी. गोपालगढ़ हिंसा प्रकरण में आरोपी गृह राज्य मंत्री बेढम के खिलाफ मामला जयपुर जिला एडीजे कोर्ट-4 में लंबित है. इसी के चलते विदेश यात्रा के लिए कोर्ट से मंजूरी लेनी पड़ी थी. अदालत ने बेढम को 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक डेनमार्क जाने के लिए सशर्त मंजूरी दी थी.

यह भी पढ़ेंः भारतमाला सड़क पर एर्टिगा-ट्रक की भीषण टक्कर, 3 की मौत; सीट पर ही जिंदा जला ड्राइवर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close