जोधपुर में बना राजस्थान का पहला वर्ल्ड क्लास पंचकर्म सेंटर, विदेशों से इलाज करवाने आएंगे लोग; 44 करोड़ रुपए लागत

राजस्थान के जोधपुर में देश का सबसे बड़ा और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त पहला पंचकर्म सेंटर तैयार हो चुका है. 2.80 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित इस केंद्र में करीब 44 करोड़ रुपये की लागत आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर में बना आयुर्वेदिक पंचकर्म सेंटर.

Rajasthan News: राजस्थान का जोधपुर जिला देश- विदेश में अपने पर्यटन और राजशाही के लिए विख्यात है. वहीं अब यहां एक और नया आयाम जुडने जा रहा है. जोधपुर में देश का सबसे बड़ा और प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तरीय वर्ल्ड क्लास सुविधाओं युक्त पंचकर्म सेंटर बनकर तैयार हो चुका है.

यह सेंटर 2.80 हेक्टेयर के क्षेत्र में बना है और इसमें करीब 44 करोड़ रुपए का खर्चा आया है. यहां पर प्राकृतिक तरीके से पंचकर्म पद्धति के साथ ही अनिद्रा, लकवे की बीमारी, चर्म रोग सहित कई बीमारियों का अनुभवी आयुर्वेद विशेषज्ञों के द्वारा उपचार किया जाएगा. 

Advertisement

100 से अधिक कुटीरों का भी करवाया निर्माण

इस पंचकर्म सेंटर में ऋषि मुनियों के दौर में कुटीरों में होने वाले उपचार की भांति ही करीब 100 से अधिक कुटीरों का भी निर्माण करवाया गया है. जिन्हें डीलक्स और सुपर डीलक्स के रूप में तैयार करवाया गया है. इसके साथ ही इस केंद्र में मेडिटेशन और योग केंद्र को भी विकसित किया गया है.

Advertisement

यह सेंटर जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा. अब न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशों में भी अब आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता का लाभ भी इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले पंचकर्म केंद्र को सीधे तौर पर मिलेगा.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मानकों का रखा गया ध्यान

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक और पंचकर्म विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानप्रकाश शर्मा ने बताया कि यह देश का पहला इंटरनेशनल सुविधा युक्त पंचकर्म सेंटर है और इसमें करीब 100 से अधिक कुटीर बनाई गई है. जिनको तीन भागों में बाटा गया है और इन सभी कुटीरों में ही इनबिल्ट थेरेपी को भी विकसित किया जाएगा. जहां मरीज को उपचार लेने के लिए भी इन्हीं कुटीर में सारी व्यवस्थाएं भी मुहैया कराई जाएगी. इस सेंटर में अंतरराष्ट्रीय मानकों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है.

यह भी पढ़ें- 1 अप्रैल से नहीं चलेगा पेटीएम, गूगल पे, UPI, अगर आपके पास भी है ये मोबाइल नंबर