
Rajasthan News: राजस्थान का जोधपुर जिला देश- विदेश में अपने पर्यटन और राजशाही के लिए विख्यात है. वहीं अब यहां एक और नया आयाम जुडने जा रहा है. जोधपुर में देश का सबसे बड़ा और प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तरीय वर्ल्ड क्लास सुविधाओं युक्त पंचकर्म सेंटर बनकर तैयार हो चुका है.
यह सेंटर 2.80 हेक्टेयर के क्षेत्र में बना है और इसमें करीब 44 करोड़ रुपए का खर्चा आया है. यहां पर प्राकृतिक तरीके से पंचकर्म पद्धति के साथ ही अनिद्रा, लकवे की बीमारी, चर्म रोग सहित कई बीमारियों का अनुभवी आयुर्वेद विशेषज्ञों के द्वारा उपचार किया जाएगा.
100 से अधिक कुटीरों का भी करवाया निर्माण
इस पंचकर्म सेंटर में ऋषि मुनियों के दौर में कुटीरों में होने वाले उपचार की भांति ही करीब 100 से अधिक कुटीरों का भी निर्माण करवाया गया है. जिन्हें डीलक्स और सुपर डीलक्स के रूप में तैयार करवाया गया है. इसके साथ ही इस केंद्र में मेडिटेशन और योग केंद्र को भी विकसित किया गया है.
यह सेंटर जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा. अब न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशों में भी अब आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता का लाभ भी इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले पंचकर्म केंद्र को सीधे तौर पर मिलेगा.
अंतरराष्ट्रीय मानकों का रखा गया ध्यान
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक और पंचकर्म विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानप्रकाश शर्मा ने बताया कि यह देश का पहला इंटरनेशनल सुविधा युक्त पंचकर्म सेंटर है और इसमें करीब 100 से अधिक कुटीर बनाई गई है. जिनको तीन भागों में बाटा गया है और इन सभी कुटीरों में ही इनबिल्ट थेरेपी को भी विकसित किया जाएगा. जहां मरीज को उपचार लेने के लिए भी इन्हीं कुटीर में सारी व्यवस्थाएं भी मुहैया कराई जाएगी. इस सेंटर में अंतरराष्ट्रीय मानकों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है.
यह भी पढ़ें- 1 अप्रैल से नहीं चलेगा पेटीएम, गूगल पे, UPI, अगर आपके पास भी है ये मोबाइल नंबर