राजस्थान को मिली 35 सड़कों की सौगात, 251 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, केंद्र ने दी मंजूरी

Rajasthan News: केंद्र सरकार ने राजस्थान के 35 सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन 35 सड़कों का निर्माण राजस्थान के तीन अलग-अलग जिलों में होगा. इसकी लागत राशि 251.38 करोड़ रुपए है. इसकी जानकारी शनिवार को डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
केंद्र सरकार ने राजस्थान में 35 सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है.

Rajasthan News: राजस्थान में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद से विकास की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है. ERCP, कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट सहित प्रदेश की कई बहुप्रतिक्षित योजनाएं के रास्ते की रुकावट दूर की जा रही है. साथ ही अन्य केंद्रीय योजनाएं से प्रदेश की सूरत बदलने की कवायद भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में शनिवार को राजस्थान को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana (PMGSY) के तहत 35 सड़कों की स्वीकृति मिली है. भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में स्वीकृति जारी की है. पीएमजीएसवाई-थर्ड (PMGSY) के तहत प्रदेश में 251.38 करोड़ की लागत से 394.65 किमी. की 35 सड़कें बनाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है.

डीडवाना-कुचामन, झुंझनु और नागौर में 35 सड़कों का होगा निर्माण

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह का धन्यवाद देते हुए कहा है कि पिछले दो वर्षों से यह स्वीकृति नहीं मिल रही थी किन्तु मुख्यमंत्री जनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार के विशेष प्रयासों से यह स्वीकृति प्राप्त हुई है. इसके तहत डीडवाना-कुचामन, झुंझनु और नागौर जिले में 35 सडकें बनाई जायेंगी.

Advertisement

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा है कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सडकें बनने से गांव से शहर का संपर्क सुदृढ़ व त्वरित होगा. इससे ग्रामीण उत्पादों की शहरों तक पहुंच सुनिश्चित होगी जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि गांवों में आधारभूत सुविधाएं मजबूत होने से गांव इकोनोमिक हब के रूप में विकसित होंगे जिससे विकसित भारत के लक्ष्य को हम जल्द से जल्द हासिल कर सकेंगे. 

Advertisement

विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी सरकार

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है. मालूम हो कि जिन सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिली है उसमें डीडवाना-कुचामन के साथ-साथ झुंझनू और नागौर जिले में सड़कें बनेगी. 

Advertisement

इन जिलों में सड़कों का होगा निर्माण

  1. डीडवाना-कुचामन जिले में 15 सड़कें बनेगी. जिनकी लंबाई 141.75 किलोमीटर होगी. इसकी निर्माण राशि 9039.14 लाख रुपए है. 
  2. इसके अलावा झुंझनू जिले में भी 3 सड़क बनेगी. जिसकी लंबाई 15 किमी होगी. इसकी निर्माण राशि 1102.58 लाख रुपए हैं.
  3. साथ ही नागौर जिले में 17 सड़कों का निर्माण होगा. जिसकी लंबाई 237.9 किलोमीटर हैं. इसकी लागत राशि 14995.83 लाख रुपए है.

यह भी पढ़ें - बीजेपी विधायक की बैठक में बोले CM- विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेशवासियों के लिए मील का पत्थर