
Electricity Crisis in Rajasthan: प्रदेश में गर्मियां शुरू होते ही बिजली और पानी का संकट गहराने लगता है. हर साल की हजारों किलो मेगावाट बिजली की आपूर्ति करना राज्य के बिजली विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार गर्मी से पहले लोगों को बिजली की समस्या से राहत दिलाने के लिए समय से पहले कार्ययोजनाओं को पूरा करने में जुटी है.
गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति के दिए निर्देश
इस संबंध में सोमवार को कोटा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने विभाग को गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस मामले में पूरी तरह तैयार रहें. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से होने वाली समस्याओं का समय रहते समाधान किया जाएगा.
जिला कलेक्ट्रेट सभागार, कोटा में आज बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।#kota #rajasthaan #HeeralalNagar @BhajanlalBjp @RajCMO @RajGovOfficial @BJP4India @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/ez6b5ziwOO
— Heeralal Nagar (Modi ka parivaar) (@hlnagar) March 17, 2025
बजट घोषणाओं को लेकर भी की समीक्षा बैठक
इसके अलावा ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा के कलेक्ट्रेट सभागार में सांगोद विधानसभा क्षेत्र के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा की गई बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक भी ली. जिसमें उन्होंने नई बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की तैयारियों और पिछले वित्तीय वर्ष की बजट घोषणाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इसे समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए.
हर खेत तक सड़क पहुंचाना सरकार का लक्ष्य- ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर
इसके अलावा मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता को राहत देने वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर गंभीरता से काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि हर खेत तक सड़क पहुंचाना हमारा संकल्प है. इस संकल्प को पूरा करने में अधिकारी भी सहयोग करें, अधिकारी पंचायतों में जाकर खेतों तक सड़क सुनिश्चित करें. मौजूदा सड़कों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए ताकि नरेगा के तहत काम हो सके.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Loudspeaker: लाउडस्पीकर विवाद पर मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, बोले- सरकार कानून लाने में झिझकेगी नहीं