Rajasthan: किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब राजस्थान में मनरेगा के तहत फिर से किसानों के खेतों में पानी के टांके (वॉटर स्टोरेज टैंक) बनाए जा सकेंगे. करीब एक हफ्ते पहले केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य में इस पर रोक लगा दी गई थी लेकिन सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद रोक हटा दी गई. मुख्यमंत्री ने बताया कि अब पहले की तरह किसानों के खेतों में टांके बनाने की अनुमति दी गई है और इसके लिए जल्द ही फंड भी जारी किया जाएगा.
दिल्ली में हुई अहम बैठक, किसानों के हित में कई फैसले
नई दिल्ली यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की. इसमें ग्रामीण विकास, सिंचाई, कृषि उत्पादकता और किसानों को राहत देने वाले कई विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में तय हुआ कि मनरेगा के तहत खेतों में टांके बनाने की व्यवस्था जारी रहेगी. पर ड्रॉप मोर क्रॉप' योजना में राजस्थान की हिस्सेदारी बढ़ाई जाएगी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन की उप-योजनाओं में तारबंदी कार्यक्रम शामिल रहेगा. दलहन उप-योजना के तहत कांटेदार तारबंदी पर अनुदान स्वीकृति दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने इन फैसलों को किसानों के लिए बहुत बड़ी राहत बताते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में हर स्तर पर केंद्र से समन्वय बनाकर काम कर रही है.
केंद्रीय मंत्री ने भजनलाल शर्मा के प्रयासों की सराहना की
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के बाद कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान के कम उत्पादकता वाले 8 जिलों को प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से जोड़ा गया है. इन जिलों में अब 11 विभागों की 36 योजनाएं विशेष रूप से लागू की जाएंगी ताकि खेती-किसानी को नई दिशा मिल सके.
वित्त मंत्री से भी की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों नेताओं ने राजस्थान के आर्थिक विकास, जीएसटी बचत उत्सव और वित्तीय प्रबंधन पर चर्चा की. भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर जीएसटी दरों में की गई कमी से आम जनता को सीधा लाभ मिला है. त्योहारों के समय स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी बढ़ी है और मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिला है.
मुख्यमंत्री बोले किसानों के लिए हर स्तर पर काम जारी रहेगा
भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और सिंचाई के बेहतर साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. टांका निर्माण पर से रोक हटना किसानों के लिए बड़ी राहत है. आने वाले समय में इस दिशा में और भी फैसले किए जाएंगे ताकि हर खेत तक पानी पहुंच सके.