
Rajasthan School Viral Video: राजस्थान में शिक्षा विभाग की बिगड़ती हालत अक्सर सामने आती रहती है, जिससे छात्रों की शिक्षा का गिरता स्तर साफ दिखता है. हाल ही में दौसा के एक स्कूल का वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. मामला दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाबर की ढाणी सिकंदरा का है. जहां एक स्कूली छात्रा का स्कूल के पढ़ाई के समय श्रमदान के नाम पर पेड़ चढ़ाकर कुल्हाड़ी से पेड़ कटाई करवाई गई.
पेड़ पर चढ़कर कुल्हाड़ी से टहनियां काटते दिखी छात्रा
यह चौंकाने वाला मामला दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाबर की ढाणी, सिकंदरा का है. यहां एक स्कूली छात्रा से स्कूल के समय में ही पेड़ कटवाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्रा अपनी स्कूल ड्रेस में पेड़ पर चढ़कर कुल्हाड़ी से उसकी टहनियां काटती हुई दिख रही है.
स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग मचा हड़कंप
स्कूल प्रशासन ने श्रमदान के नाम पर एक बच्ची की जान को जोखिम में डाला. यह वीडियो उसी गांव के एक जागरूक नागरिक ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग हड़कंप मच गया.और दौसा जिले के शिक्षा विभाग की किरकिरी होने लगी.
मामले की जांच के दिए निर्देश
इस संबंध में सीबीईओ सिकंदरा मधु कालानी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद इसकी जांच के आदेश दे दिए गए है. अगर यह सही है, तो यह बहुत गलत है. जिसपर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले कीकी जांच एसीईओ लक्ष्मण को सौंपी है. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 2 महीने से अंधेरा में था सांसद हनुमान बेनीवाल का घर, अब हाई कोर्ट ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम