Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच आज एक अजीबोगरीब तनाव से गुजर रही है. एक तरफ जयपुर बार एसोसिएशन के महत्वपूर्ण वार्षिक चुनाव हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ परिसर को लगातार चौथे दिन भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह असाधारण स्थिति सुरक्षा एजेंसियों और हाईकोर्ट प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. हाईकोर्ट परिसर में सुबह 8 बजे से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है, लेकिन धमकी भरे कॉल और मैसेज की वजह से माहौल में जबरदस्त तनाव है. सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस बल लगातार हाई अलर्ट पर हैं.
चौथा दिन, फिर वही धमकी
पिछले चार दिनों से राजस्थान हाईकोर्ट परिसर को लगातार धमकी दी जा रही है. आज बार एसोसिएशन के चुनाव का दिन है, जहां 5,519 वकील अपने 17 प्रतिनिधियों (अध्यक्ष सहित) को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. ऐसे संवेदनशील दिन पर लगातार चौथे दिन धमकी मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि पहले ही बम की धमकियों को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा जाब्ता (लगभग 100 पुलिसकर्मी, सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी) तैनात किया गया था. 22 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से पूरे परिसर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. हर व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. मतदान से पहले पूरे परिसर में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. हालांकि, धमकी भरे कॉल्स या ईमेल किस स्रोत से आ रहे हैं, इस बारे में आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे हल्के में लेने को तैयार नहीं हैं.
5500 से अधिक वकील डाल रहे वोट
बम की धमकियों के बीच भी, वकीलों का जोश कम नहीं हुआ है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चलेगी. शुरुआती दो घंटे में करीब 300 मतदाता वकील वोट कर चुके हैं. इस साल अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार सहित कुल 66 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सतीशचंद्र सभागार में 70 बूथ बनाए गए हैं. वकीलों का कहना है कि वे इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन धमकियों के पीछे कोई वास्तविक खतरे की आशंका है, या यह महज चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने की शरारत है.
मतगणना कल (शुक्रवार) सुबह 10 बजे शुरू होगी, जिसके लिए मतगणना कक्ष की गतिविधियों पर भी 3 LED स्क्रीनों से नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें:- हनुमानगढ़ में तनाव LIVE: 24 घंटे से इंटरनेट बंद, 30 परिवार घर छोड़कर भागे; गुरुद्वारे में जमा हो रहे किसान