राजस्थान: MP-MLA के खिलाफ पेंडिग केस पर हाईकोर्ट में सुनवाई, सरकार ने रखा पक्ष

इससे पहले सुनवाई में अदालत ने स्पष्ट किया था कि इन मामलों का ट्रायल जल्द पूरी किया जाए. उधर सुनवाई में सरकार ने कहा कि कुछ मामले सीबीआई के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और उनकी जांच एजेंसी स्वयं कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP-MLA के खिलाफ पेंडिग केस पर हाईकोर्ट में सुनवाई

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में सांसद-विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों को लेकर सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया कि प्रदेश में एमपी और एमएलए के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों को केस ऑफिसर स्कीम में ले लिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दिया था निर्देश

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2023 में एमपी-एमएलए से जुड़े आपराधिक मामलों के संबंध में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को स्वप्रेरित संज्ञान लेकर मॉनिटरिंग करने को निर्देश दिए थे. साथ ही निर्देश दिया था कि संबंधित ट्रायल कोर्ट से इन मामलों पर रिपोर्ट मांगी जाए, और जरूरत पड़ने पर विशेष अदालतों का गठन किया जाए. 

इस पर हाईकोर्ट ने पूर्व में सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया था कि इन मामलों का ट्रायल जल्द पूरी किया जाए. मामले में सोमवार राज्य सरकार ने अदालत को बताया कि जिन मामलों की जांच पुलिस कर रही है, उन्हें केस ऑफिसर स्कीम के अंतर्गत शामिल कर लिया गया है. साथ ही, प्रत्येक केस के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

सरकार ने हाईकोर्ट में रखा पक्ष

सरकार ने यह भी कहा कि कुछ मामले सीबीआई के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और उनकी जांच एजेंसी स्वयं कर रही है, इसलिए वे केस ऑफिसर स्कीम में शामिल नहीं किए जा सकते. राज्य सरकार की ओर से पक्ष सुनने के बाद जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस रवि चिरानिया की पीठ ने सुनवाई की अगली तारीख जनवरी के पहले सप्ताह में तय की है.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

बाड़मेर के महिला मंडल NGO को विदेशी फंडिंग? ED ने 12 घंटे तक की छापेमारी; डायरेक्टर आदिल खान से लंबी पूछताछ

हाईकोर्ट ने सरकार को दिए कड़े निर्देश, साइबर क्राइम रोकथाम के लिए जल्द करें "राजस्थान साइबर क्राइम कंट्रोल सेंटर" की स्थापना

Advertisement

"कंगाल परिवार को मिलती है नौकरी", बैंक के अजीबोगरीब तर्क पर राजस्थान हाईकोर्ट का निर्देश- सोच समझकर लें फैसला