
Fire In Chomu: चौमूं के कालाडेरा के रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित उमंग प्लाईवुड फैक्ट्री में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई. फैक्ट्री से उठती आग की लपटें और धुआं दूर तक नजर आया जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के मुताबिक़ वहां रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
हो रही हैं आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशें
स्थानीय लोगों ने आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी, जिसके बाद चौमूं से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मी लगातार पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. आग इतनी भीषण थी कि उसे नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि अब तक आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया गया है.
शार्ट सर्किट होना बताई जा रही है वजह
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही हैं. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics: 'आपने जनता को भाजपा की सच्चाई बताई' गोविंद सिंह डोटासरा ने क्यों की वसुंधरा राजे की तारीफ़