विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2025

Rajasthan: जयपुर के चौमूं में प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ जलकर ख़ाक 

मामला चौमूं के कालाडेरा के रीको औद्योगिक क्षेत्र का है. प्लाईवुड की फैक्ट्री में आग तेज़ी से फैली, जिसके बाद उसने विकराल रूप धारणा कर लिया.

Rajasthan: जयपुर के चौमूं में प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ जलकर ख़ाक 
आग पर क़ाबू पाने की कोशिश की जा रही है.

Fire In Chomu: चौमूं के कालाडेरा के रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित उमंग प्लाईवुड फैक्ट्री में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई. फैक्ट्री से उठती आग की लपटें और धुआं दूर तक नजर आया जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के मुताबिक़ वहां रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

हो रही हैं आग पर नियंत्रण पाने की कोशिशें 

स्थानीय लोगों ने आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी, जिसके बाद चौमूं से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मी लगातार पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. आग इतनी भीषण थी कि उसे नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि अब तक आग पर आंशिक रूप से काबू पा लिया गया है.

शार्ट सर्किट होना बताई जा रही है वजह 

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही हैं. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics: 'आपने जनता को भाजपा की सच्चाई बताई' गोविंद सिंह डोटासरा ने क्यों की वसुंधरा राजे की तारीफ़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close