
Deeg Rajasthan: राजस्थान के डीग जिले में तीन साल की बच्ची बिल्ली से डरकर पास रखे गर्म दूध के बर्तन में गिर गई. बुरी तरह झुलसी बच्ची की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बच्ची सारिका को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया था जहां बुधवार रात को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
कामां की पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता जम्मू में सेना में तैनात हैं और वह आज अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके. परिवार कामां कस्बे की अगमा कॉलोनी में रहता है.
पुलिस ने बताया कि घटना 25 मार्च की शाम की है.
गर्म दूध के बर्तन से टकराकर उसमें गिर गई
सारिका के दादा हरिनारायण ने संवाददाताओं को बताया कि सारिका की मां हेमलता ने दूध उबालकर बर्तन चूल्हे के पास रख दिया था तभी छत पर एक बिल्ली आ गई. उन्होंने बताया कि बिल्ली को देखकर सारिका पीछे मुड़ी और भागने लगी जिससे वह गर्म दूध के बर्तन से टकराकर उसमें गिर गई.
परिजन उसे कामां के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया.
सारिका के पिता की अपील
मृतक सारिका के पिता का कहना है कि किसी चीज को गर्म करते वक्त अपने छोटे बच्चों का जरूर ध्यान रखें. छोटी सी लापरवाही बड़ा रूप ले सकती है, जो हमारी बच्ची के साथ हुआ है वो किसी के साथ न हो. मैं चाहता हूं कि सभी परिजन अपने बच्चों का जरूर ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें - पहले हाथापाई फिर हड़ताल, अब अजमेर के JLN अस्पताल में डॉक्टरों पर FIR कराने पर अड़ा नर्सिंग स्टॉफ