राजस्थान में अगले महीने से हर हफ्ते बीजेपी मुख्यालय में जनसुनवाई होगी. जानकारी के मुताबिक, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दो मंत्री प्रदेश मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे और कार्यकर्ताओं की समस्याएं व सुझाव सुनेंगे. यह व्यवस्था संगठन को मजबूत करेगी और कार्यकर्ताओं को सीधा मंच प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अजमेर और बीकानेर संभाग के भाजपा जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों सहित विभिन्न पदाधिकारियों के साथ संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर गहन संवाद किया.
सरकारी की उपलब्धियों के प्रचार की अपील
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जहां सभी कार्यकर्ता गुलदस्ते की तरह एकजुट होकर काम करते हैं और हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. भाजपा कार्यकर्ता परिवार के काम से ज्यादा पार्टी के काम को प्राथमिकता देते हैं. कार्यकर्ता को इतना सक्रिय होना चाहिए कि उसके क्षेत्र में हर कोई उसे पहचान सके. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करने की अपील की.
पंचायती चुनावों में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने विकास के विजन के साथ बजट में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बिना किसी भेदभाव के प्रावधान किए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के कार्यों की प्राथमिकता तय कर जिला अध्यक्ष के माध्यम से राज्य सरकार को अवगत कराएं और जिलों में मंडल स्तरीय बैठकें नियमित और अनिवार्य रूप से आयोजित करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी पंचायती चुनावों में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है और उन्हें जमीनी स्तर पर पूरी मेहनत के साथ काम करना होगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार दिसंबर में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है और इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को सक्रिय भागीदारी निभाते हुए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखना चाहिए.
यह भी पढे़ं-
किरोड़ी लाल का भीलवाड़ा में अनोखा स्वागत, बुलडोजर से फूलों की बारिश; बड़ी संख्या में उमड़े समर्थक