Rajasthan: शादी से इनकार करना दूल्हे को महंगा पड़ गया. लड़की के घर गोद भराई करने पहुंचा दूल्हे ने दुल्हन को देखकर शादी से मना कर दिया. लड़की वालों के परिवार सहित आए ग्रामीणों ने लड़का के मूंछ और बाल कर काट दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले की एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस ने दूल्हे का बयान दर्ज कराया
वीडियो वायरल होने के बाद नादौती थाना के थानाधिकारी महेश शर्मा मौके पर पहुंचे. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, लड़के पक्ष के लोग अपने गांव पहुंच गए. ठीक उसके बाद पुलिस लड़के वालों के घर पहुंचकर बयान दर्ज किया.
गोद भराई करने गए लड़के ने शादी से किया इनकार, नाराज लड़की पक्ष ने दूल्हे के काटे बाल और मूंछ
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 19, 2025
पूरी खबर : https://t.co/8VJBbtmVuW#RajasthanNews pic.twitter.com/J1kiL5vLPC
पंच पटेलों ने पहुंचकर लड़के वालों को छुड़वाया
18 जनवरी को लड़का वाले लड़की वालों के घर पहुंचे. गोद भराई का कार्यक्रम होना था. लेकिन, किन्हीं कारणों से लड़के वालों ने लड़की नापसंद कर दिया. इस पर गुस्साए लड़की वाले परिजन ने और ग्रामीणों ने लड़के को पकड़कर उसके बाल और मूंछ काट दी. उसके बाद सूचना मिलने पर स्थानीय पंच पटेलों ने पहुंचकर समझाइश कर लड़का वालों को छुड़वाया गया. ऐसी घटना जिले में पहली बार सामने आई है.
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "गलत के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए पर अपने समाज की तो बदनामी मत करो आपस मामले को सुलझाने की कोशिश करो ये कोई गुड्डे-गुड़ियों का खेल नहीं है. दूसरे ने लिखा, "राजस्थान के करौली से खबर है , जो रोसी गांव का है. कल करीरी गांव के 10 लोग रोसी गांव में गोद भराई करने गए थे , जिसमें लड़की वालों ने लड़के वालों के साथ धोखा किया. पहले लड़के वालों को जो व्हाट्सएप के जरिए फोटो भेजा था उसकी जगह गोद भराई के टाइम पर दूसरी लड़की को बैठाया गया, तो लड़के वालों ने इनकार कर दिया, इसके बाद लड़की वालों ने लड़के वालों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनको अपमानित किया गया."
यह भी पढ़ें: चिकित्सा विभाग में बड़ा फेरबदल, 189 डॉक्टरों किए इधर-उधर; देखें सूची