Rajasthan: नगर परिषद और बिजली विभाग के बीच रार से आम जनता परेशान, 31 मार्च के बाद शहर में होगा अंधेरा

राजस्थान में इस शहर के नगर परिषद और बिजली विभाग के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. जिसमें नगर परिषद पर 2 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया होने के कारण पूरे शहर को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के इस शहर की बत्ती होगी गुल.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले में नगर परिषद और बिजली विभाग के बीच गहमागहमी चल रही है. जिसमें सामने आया है कि नगर परिषद बिजली का बिल नहीं देता है. जिसके बाद बिजली विभाग उनका कनेक्शन काट देता है. यह बहुत समय से होता आ रहा है.

वहीं अब एक बार फिर कोटपुतली के लोगों को इस बार भी बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है. यह सवाल इसलिए जरूरी हो जाता है, क्योंकि नगर परिषद पर बिजली विभाग का करीब 2 करोड़ रुपए बकाया है. अगर जल्द भुगतान नहीं हुआ, तो पूरे शहर को फिर से अंधेरे में डूबने के लिए तैयार रहना होगा.

Advertisement

भुगतान जमा करने की आखिरी डेट 31 मार्च

इस मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी मनोज गुप्ता ने बताया कि 31 मार्च तक सभी बकायादारों को भुगतान करने का समय दिया गया है. जिसके बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. आम जनता के साथ-साथ सरकारी विभागों को भी इस चेतावनी में शामिल किया गया है.

Advertisement

क्यों हर साल दोहराई जाती है ये कहानी?

यह पहली बार नहीं है जब नगर परिषद की लापरवाही के कारण पूरा शहर परेशानी में पड़ने वाला है. पहले भी बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं, जिससे सरकारी कामकाज और आम जनता दोनों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन हर बार नगर परिषद आखिरी समय पर किसी तरह जुगाड़ कर बिजली बचा लेता है. वहीं क्या इस बार भी ऐसा ही होगा या फिर कोटपुतली वाकई अंधेरे में डूबने वाला है.

Advertisement

आम जनता झेलती है परेशानी

सूत्रों के अनुसार, नगर परिषद ने अभी तक कोई ठोस योजना नहीं बनाई है. जिससे साफ हो रहा है कि मामला एक बार फिर आखिरी समय तक खिंच सकता है. अगर भुगतान नहीं हुआ, तो बिजली कटने के बाद नगर परिषद के बड़े अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे नजर आएंगे और नुकसान आम जनता को झेलना पड़ेगा. अब देखना यह है कि नगर परिषद समय पर जागती है या फिर कोटपुतली को एक बार फिर से अंधेरे के हवाले कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सोने की तस्करी की सारी हदें पार... प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था 70 लाख का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार