
Rajasthan News: राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले में नगर परिषद और बिजली विभाग के बीच गहमागहमी चल रही है. जिसमें सामने आया है कि नगर परिषद बिजली का बिल नहीं देता है. जिसके बाद बिजली विभाग उनका कनेक्शन काट देता है. यह बहुत समय से होता आ रहा है.
वहीं अब एक बार फिर कोटपुतली के लोगों को इस बार भी बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है. यह सवाल इसलिए जरूरी हो जाता है, क्योंकि नगर परिषद पर बिजली विभाग का करीब 2 करोड़ रुपए बकाया है. अगर जल्द भुगतान नहीं हुआ, तो पूरे शहर को फिर से अंधेरे में डूबने के लिए तैयार रहना होगा.
भुगतान जमा करने की आखिरी डेट 31 मार्च
इस मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी मनोज गुप्ता ने बताया कि 31 मार्च तक सभी बकायादारों को भुगतान करने का समय दिया गया है. जिसके बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. आम जनता के साथ-साथ सरकारी विभागों को भी इस चेतावनी में शामिल किया गया है.
क्यों हर साल दोहराई जाती है ये कहानी?
यह पहली बार नहीं है जब नगर परिषद की लापरवाही के कारण पूरा शहर परेशानी में पड़ने वाला है. पहले भी बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं, जिससे सरकारी कामकाज और आम जनता दोनों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन हर बार नगर परिषद आखिरी समय पर किसी तरह जुगाड़ कर बिजली बचा लेता है. वहीं क्या इस बार भी ऐसा ही होगा या फिर कोटपुतली वाकई अंधेरे में डूबने वाला है.
आम जनता झेलती है परेशानी
सूत्रों के अनुसार, नगर परिषद ने अभी तक कोई ठोस योजना नहीं बनाई है. जिससे साफ हो रहा है कि मामला एक बार फिर आखिरी समय तक खिंच सकता है. अगर भुगतान नहीं हुआ, तो बिजली कटने के बाद नगर परिषद के बड़े अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे नजर आएंगे और नुकसान आम जनता को झेलना पड़ेगा. अब देखना यह है कि नगर परिषद समय पर जागती है या फिर कोटपुतली को एक बार फिर से अंधेरे के हवाले कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सोने की तस्करी की सारी हदें पार... प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था 70 लाख का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.