
Jaipur Airport: विदेशों से सोने की तस्करी का मामला वर्तमान में तेजी से बढ़ता जा रहा है. खाड़ी देशों से सोने की तस्करी करने वाले अलग-अलग तरह की तरकीब लगाते हैं. जिससे की वह पकड़े नहीं जाएं. हालांकि इसके बावजूद भी सख्त निगरानी की वजह से पकड़े जाते हैं. अब सोना तस्करी का एक और मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. जयपुर एयरपोर्ट पर एक सख्स के पास से 70 लाख का सोना बरामद हुआ है. जिसे उसने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था.
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार (27 मार्च) को रियाद से आए एक यात्री से तस्करी कर लाया गया 70 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया. अधिकारियों ने बताया कि यात्री ने यह सोना अपने गुप्तांग में छुपा रखा था.
गुप्त सूचना पर शुरू हुई आरोपी यात्री की तलाश
आरोपी यात्री से पूछताछ के आधार पर उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति अजय फगेड़िया को भी गिरफ्तार किया गया, जिसे इस तस्करी का 'मास्टरमाइंड' माना जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी यात्री सऊदी अरब के रियाद से आए विमान से हवाई अड्डे पर उतरा था. अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही विमान यहां उतरा एजेंसी के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी यात्री की तलाश शुरू कर दी.
एक्स-रे करने के बाद हुआ खुलासा
अधिकारियों ने बताया, आरोपी यात्री को संदेह के आधार पर कस्टम जांच के लिए रोका गया, लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला. हालांकि, जांच के दौरान आरोपी के हावभाव से जांच दल का संदेह गहरा गया. आरोपी यात्री को अलग ले जाकर उसकी जांच की गई और पूछताछ की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. अधिकारी ने बताया कि संदेह के आधार पर एजेंसी ने अदालत से तत्काल अनुमति लेकर यात्री का एक्स-रे कराया, जिसमें उसके गुप्तांग में छिपाया गया सोना दिखाई दिया.
उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोना तस्करी के मास्टरमाइंड अजय फगेड़िया के बारे में भी जानकारी दी, जो उसके साथ रियाद से आया था. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. फगेड़िया को तस्करी गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जो तस्करों को प्रति खेप 10,000 से 20,000 रुपये देता है.
यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम को क्यों मिली धमकी, जेल में किराए पर मोबाइल... 3 लाख का कर्ज; आरोपी ने बताई फोन करने की वजह