Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के एक सरकारी स्कूल से बुधवार दोपहर को एक बड़ी दुखद घटना सामने आई है. बच्चों को क्लास में पढ़ाते समय एक महिला टीचर को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. शिक्षिका की मौत के बारे में जब स्कूल के बच्चों को पता चला तो वे भी फूट-फूटकर रोने लगे. पुलिस ने शिक्षिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
पीटीआई के पद पर कार्यरत थी शिक्षिका
जानकारी के अनुसार, दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के मंढ़ा सुरेरा गांव में स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल में हार्ट अटैक आने से शिक्षिका की मौत हो गई. एसीबीओ हेमाराम वर्मा के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पीटीआई के पद पर कार्यरत महिला शिक्षक गट्टू देवी मीणा (58) पत्नी महेश कुमार मीणा निवासी मंढ़ा सुरेरा कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही थी.

शिक्षिका की मौत पर स्कूल में पसरा सन्नाटा
इसी दौरान वह अचानक अचेत होकर नीचे गिर गई, जिस पर क्लास में मौजूद बच्चों ने तुरंत स्कूल के अन्य शिक्षकों को बुलाया और स्कूल प्रशासन ने इनके घर पर सूचना दी. घर स्कूल के नजदीक ही बताया जा रहा है, जिस पर तुरंत गट्टू देवी का बेटा आया और उसे तुरंत दांता सीएचसी में लेकर गए. जहां पर डॉक्टरों ने शिक्षिका गट्टू देवी को मृत घोषित कर दिया. शिक्षिका की मौत की खबर जैसे ही स्कूल में पहुंची तो स्कूल में सन्नाटा पसर गया और बच्चे भी रोने लगे.
मामले की जानकारी दांतारामगढ़ पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. मृतका शिक्षिका के बेटे केशव मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाते समय उसकी मां गट्टू देवी की अचानक तबीयत खराब हो जाने से उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने मृतका शिक्षिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें-