Rajasthan Leopard Attack: राजस्थान में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन एक के बाद तेंदुए के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब तेंदुए के हमले की ताजा घटना राजसमंद जिले की है, जहां रविवार की सुबह खेत में बैठे एक बुजुर्ग पर तेंदुए ने हमला बोल दिया. बुजुर्ग गंंभीर रूप से घायल हो गया है. हालत गंंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को उदयपुर रेफर कर दिया गया है.
तेंदुए के हमले के बाद खेत में गिर पड़ा बुजुर्ग
जानकारी के मुताबिक, राजसमंद के झोर गांव के एक खेत पर मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब 87 वर्षीय बुजुर्ग जगरूप कीर पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया. रोजाना की तरह सुबह 8 बजे खेत देखने पहुंचे जगरूप कीर पर झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने झपट्टा मार दिया. हमले में बुजुर्ग लहूलुहान होकर खेत में ही गिर पड़े.
सिर और पीठ पर आए गहरे घाव
कुछ देर बाद बेटे किशन कीर खेत पर पहुंचे तो पिता को खून से सने कपड़ों के साथ तड़पते हुए देखकर घबरा गए. उन्होंने तुरंत अन्य भाइयों बालू कीर और सोहन कीर को बुलाया और तीनों ने मिलकर घायल को राजसमंद के आरके अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार, तेंदुए ने जगरूप कीर के सिर, पीठ और शरीर के आगे हिस्सों पर गहरे घाव किए हैं.
हालत गंभीर होने पर बुजुर्ग उदयपुर रेफर
प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए बुजुर्ग को उदयपुर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की आवाजाही बढ़ गई है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, लोगों ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने और गांव पर मंडरा रहे खतरे को खत्म करने की मांग की है, ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है.
यह भी पढ़ें-
सीकर में पॉल्यूशन से करीब दो दर्जन बच्चे और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ी, पास में है फैक्ट्री