विज्ञापन

सीकर  में पॉल्यूशन से करीब दो दर्जन बच्चे और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ी, पास में है फैक्ट्री 

शांति नगर इलाके की एलबीएस स्कूल के पास शाम करीब 6 बजे अचानक धुएं की तरह सफेद जहरीला धुआं फैलने लगा. जिसका असर करीब 9 बजे तक रहा. अचानक पहले पॉल्यूशन से स्कूल के मेस में खाना खाकर अपने हॉस्टल में जा रहे बच्चे अचानक से खांसने लगे और उनका दम घुटने लगा.

सीकर  में पॉल्यूशन से करीब दो दर्जन बच्चे और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ी, पास में है फैक्ट्री 
अस्पताल में भर्ती बच्चे

Sikar News: सीकर शहर के औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक शांति नगर इलाके में बीती शाम को अचानक वायु प्रदूषण फैलने से इलाके के सैकड़ो लोगों को करीब 3 घंटे तक सांस लेने में तकलीफ, आंखों और सीने में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इलाके में अचानक पॉल्यूशन फैलने से करीब दो दर्जन बच्चे और स्थानीय लोगों को भी इलाज के लिए एसके अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज किया गया.

फिलहाल सभी बच्चों और स्थानीय लोगों की हालत खतरे से बाहर है और अस्पताल से कुछ बच्चों के अलावा अधिकतर सभी को छुट्टी दे दी गई है.

जिला कलेक्टर और एसपी मौक़े पर पहुंचे 

सूचना मिलने पर देर रात से ही जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी प्रवीण नायक नूनावत सहित पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौका स्थल पर पहुंचे. आज सुबह भी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित उद्योग नगर थाना इलाके की पुलिस टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने स्थानीय लोगों से बातचीत का जानकारी जुटाई. जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि बीती रात शांति नगर इलाके में हुई घटना के बाद पूरे मामले की जांच की गई. जिसमें सामने आया कि घटनास्थल से करीब 800 मीटर दूरी पर एक फैक्ट्री में लगी भट्टी में गोटा या डायमंड लगे पुराने कपड़े जलने से इलाके में पॉल्यूशन कैलाश जी से लोगों को परेशानी हुई है.

फैक्ट्री को सीज किया गया

फिलहाल संभावित फैक्ट्री को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और जिला प्रशासन की ओर से जांच होने तक सीज किया गया है. वहीं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि इलाके में मामले में एक महिला की मौत की चर्चा भी चल रही थी लेकिन मृतक महिला की मौत पॉल्यूशन के कारण नहीं बल्कि नेचुरल डेथ थी. महिला बुजुर्ग थी और काफी दिनों से बीमार भी चल रही थी ऐसे में महिला की अचानक से नेचुरल डेथ हुई है.

इस बारे में जानकारी भी जुटा गई है. फिलहाल पुलिस टीम और जिला प्रशासन इलाके में हुई घटना की जानकारी लेकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर किस कारण से इलाके में पॉल्यूशन फैला और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

शाम करीब 6 बजे अचानक धुएं की तरह सफेद जहरीला धुआं फैलने लगा

ज्ञात रहे की शांति नगर इलाके की एलबीएस स्कूल के पास शाम करीब 6 बजे अचानक धुएं की तरह सफेद जहरीला धुआं फैलने लगा. जिसका असर करीब 9 बजे तक रहा. अचानक पहले पॉल्यूशन से स्कूल के मेस में खाना खाकर अपने हॉस्टल में जा रहे बच्चे अचानक से खांसने लगे और उनका दम घुटने लगा, ऐसे ही हालत आसपास के लोगों के भी हो गए. इसके बाद करीब दो दर्जन स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को अस्पताल लाया गया था. जहां चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार देकर ऑक्सीजन लगाई. 

यह भी पढ़ें- प्रदूषण से राजस्थान में भी बिगड़े हालात, जयपुर, कोटा और भीलवाड़ा में खतरनाक स्तर पर AQI

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close