
Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा जिले में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. देर रात बालोतरा पुलिस की नाकेबंदी को देखकर एक एम्बुलेंस कुछ दूरी पर रुक गई, पुलिस के संदेह होने पर कुछ सिपाही एम्बुलेंस की ओर बढ़े. इस दौरान तीन युवक एम्बुलेंस से निकल कर अंधेरे में भाग गए. पुलिस ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लगे. पुलिस जब एम्बुलेंस की तलाशी ली तो उसमें लाखो रुपयों की शराब के 16 कार्टन बरामद किये. अब पुलिस इस एम्बुलेंस के मालिक का पता लगाने में जुटी है. वही फरार अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
तस्कर अपना रहे हथकंडे, पुलिस की सख्ती जारी
बालोतरा पुलिस द्वारा हाल के दिनों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए है. पुलिस ने अफीम, डोडाचूरा, स्मैक और शराब के तस्करी के कई मामलों को उजागर किया है. लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते तस्कर अब नए पैतरे आजमा रहे हैं.
हाल के दिन में बाड़मेर की गुड़ामालानी पुलिस ने एक बैंक की कैश वेन से डोडापोस्त बरामद कर कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया था,वही बायतू पुलिस ने भी एक एम्बुलेंस से डोडा पोस्त बरामद किया था,जिसमे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है,अब बालोतरा पुलिस ने एम्बुलेंस से अवैध शराब जब्त की.
दो दिन पहले पचपदरा पुलिस ने भारतीय डाक विभाग के केबिन लगी पिकअप को जब्त किया,जांच में सामने आया कि वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर फर्जी है.पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर जांच शुरू की जिसमे सामने आया कि झाक निवासी दिनेश विश्नोई ने यह वाहन उसे दिया था,इस वाहन का उपयोग अवैध कार्य मे होना था.
नशे की रोकथाम के लिए बालोतरा पुलिस अलर्ट
एसपी हरिशंकर ने बताया कि जिले अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम लिए अभियान जारी है. IG विकास कुमार द्वारा भी सोश्यल मीडिया के जरिये नशे की प्रवृति को रोकने की अपील की गई है. नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए जिले की हर थाना पुलिस द्वारा रात्रि को बढ़ा दिया गया है,रात्रि में हर संदिग्ध वाहन की गहनता से जांच की जा रही है,वही मुखबिर तंत्र को भी मजबूत किया गया है,बालोतरा में हाल की दिनों में बड़ी मात्रा में डोडापोस्त,अवैध शराब जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें- 'यह राजीव गांधी की सरकार नहीं है', भ्रष्टाचार के सवाल पर बोलें मंत्री मदन दिलावर