विज्ञापन

'यह राजीव गांधी की सरकार नहीं है', भ्रष्टाचार के सवाल पर बोलें मंत्री मदन दिलावर

दिलावर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान का हवाला देते हुए कहा कि वो कहते थे कि जब हम एक रुपया भेजते हैं तो सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं.

'यह राजीव गांधी की सरकार नहीं है', भ्रष्टाचार के सवाल पर बोलें मंत्री मदन दिलावर
मदन दिलावर

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अपने जैसलमेर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया. मंत्री ने स्पष्ट किया कि अब केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी जाती है, जिससे किसी के लिए भी उसमें कटौती या हेराफेरी की कोई गुंजाइश नहीं बचती.

दिलावर ने पूर्व प्रधानमंत्री के बयान का दिया हवाला 

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान का हवाला देते हुए कहा कि "वो कहते थे कि जब हम एक रुपया भेजते हैं तो सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. जितनी राशि भेजी जाती है, वह सीधे खातों में पहुंचती है."

मदन दिलावर ने ग्राम पंचायतों को सफाई के लिए दी जाने वाली राशि के दुरुपयोग पर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि "हम प्रत्येक ग्राम पंचायत को सफाई के लिए कम से कम एक लाख रुपये की राशि देते हैं, लेकिन इसका सही उपयोग नहीं हो रहा है."

अधिकारियों को मंत्री ने दी चेतावनी

दिलावर ने बताया कि इस मुद्दे पर CEO, BDO और ग्राम विकास अधिकारियों से वीसी के जरिए लगातार संवाद किया जा रहा है, लेकिन अब तक अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आए हैं. मंत्री ने चेतावनी दी कि "यदि अब भी अपेक्षा के अनुरूप कार्य नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

सफाई को लेकर उन्होंने कहा कि सभी को इस दिशा में गंभीरता से काम करना होगा, क्योंकि गंदगी और पॉलीथिन के कारण राजस्थान में हर साल करीब साढ़े सात लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा, महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति में होंगे शामिल

राजस्थान में लागू हुई ‘टेक्सटाइल एवं अपैरल पॉलिसी-2025', 10 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्य

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close