
Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को कोटपूतली के पास पावटा स्थित बावड़ी गांव में बालनाथ आश्रम में आयोजित रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति में शामिल होंगे. शाह हवन कुंड में आहुतियां अर्पित कर देश की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे और बाबा बालनाथ की समाधि पर धोक लगाएंगे.
-केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री एवं मुख्यमंत्री राजस्थान का बावड़ी के बाबा बालनाथ आश्रम में 6 अप्रैल को दौरा प्रस्तावित
— District Collector & Magistrate Kotputli-Behror (@DmKotputli_B) April 3, 2025
-पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक ---https://t.co/ZpHd9ead4W@BhajanlalBjp @Bhajanlalofc @DIPRRajasthan pic.twitter.com/zeMEeOb1WU
CM और केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल
इस धार्मिक आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे. शाह के दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन
कार्यक्रम स्थल से आगे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो हैलीपैड बनाए गए हैं, जो स्थल से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा. वहीं सुरक्षा प्रबंधों को देखते हुए कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी रोका जाएगा. इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह और स्थानीय विधायक कुलदीप धनकड़ समेत जिले के अन्य विधायक और जनप्रतिनिधि भी शामिल रहेगें.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में लागू हुई ‘टेक्सटाइल एवं अपैरल पॉलिसी-2025', 10 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्य