विज्ञापन

ऊर्जा मंत्री नागर के आवास का बकाया बिल 2 लाख से अधिक, बेनीवाल ने CM से पूछा- 'क्या कनेक्शन कटेगा'

सांसद ने ऊर्जा मंत्री के बकाया बिल की प्रति भी मीडिया के सामने रखते हुए सीएम से पूछा कि "मेरे को आवंटित सरकारी घर को लेकर सरकार नोटिश भेज रही है और कनेक्शन काट दिया है. क्या अब ऊर्जा मंत्री के घर का कनेक्शन कटेगा."

ऊर्जा मंत्री नागर के आवास का बकाया बिल 2 लाख से अधिक, बेनीवाल ने CM से पूछा- 'क्या कनेक्शन कटेगा'

Rajasthan Electricity Bill Dispute: जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर SI भर्ती को रद्द करने और राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग को लेकर चल रहे धरने में रविवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के अस्पताल रोड स्थित आवास का बकाया बिल मीडिया के साथ साझा करते हुए बेनीवाल ने कहा कि 'क्या सरकार ऊर्जा मंत्री का कनेक्शन काटेंगे'.

सांसद ने ऊर्जा मंत्री के बकाया बिल 217428 रुपए की प्रति भी मीडिया के समक्ष साझा करते हुए सीएम से पूछा कि मेरे को आवंटित सरकारी घर को लेकर सरकार नोटिश भेज रही है, मेरे नागौर स्थित एमपी ऑफिस का विध्युत कनेक्शन काट दिया है. क्या अब ऊर्जा मंत्री के घर का कनेक्शन काटोगे.

सांसद ने मीडिया के समक्ष कहा कि उर्जा मंत्री ने ज्योति नगर स्थित विधायकों के फ्लैट में से बी 2 में 401 व 402 नंबर दो फ्लैट ले रखे है. साथ ही अस्पताल रोड़ पर उन्हें चार नंबर बंगला मिला हुआ है, जिसमे वो ठेकेदारों से 2 करोड़ रुपये का काम करा रहे है.

बेनीवाल ने ऊर्जा मंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

मंत्री पर गंभीर आरोप सांसद ने ऊर्जा मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर जो ठेका मंत्री ने दिया, उसमें बड़ा कमीशन मंत्री से लेकर अन्य लोगों तक जाता है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री को आवंटित दो फ्लैट का बकाया बिल जब सरकारी खाते से जमा करवाया तो चार नंबर सरकारी बंगले का बिल भी सरकारी खजाने से भरवाने के लिए भेजा तो कोषागार ने यह कहकर खारिज कर दिया कि एक मंत्री का एक बिल ही सरकार जमा कराती है.

खींवसर विधायक पर भी आरोप

सांसद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया के समक्ष खींवसर विधायक रेवंत राम डांगा और उनके परिजनों के बिजली के बिल भी साझा किए और कहा कि पीडीसी करवाने के बावजूद विद्युत विभाग ने वहां नियम विरुद्ध कनेक्शन कर दिए. वहीं कहा के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और अवैध खनन के कार्यों में भी खींवसर विधायक अग्रणी हैं.

एसआई भर्ती को लेकर कहा सरकार दोगला रवैया अपना रही है. सांसद ने कहा कि एसआई भर्ती को लेकर कोर्ट ने सरकार को पंगु बताया कि क्योंकि सरकार खुद कोर्ट में अलग-अलग बात करने लग गई. उन्होंने कहा रीट लेवल प्रथम की जांच सीबीआई से होती तो कांग्रेस के कई नेता जेल में होते.

नागौर एसपी और पूर्व सांसद पर आरोप

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौर का पुलिस कप्तान और पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा बजरी के अवैध धंधों में लिप्त है. खुद एसपी ने रियां में हुए मामले में मनगढ़ंत स्क्रिप्ट लिखकर लोगों को बदनाम करने में लगे है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: हनुमान बेनीवाल और उनके भाई को आज ही करना होगा आवास खाली, नहीं किया तो होगी बेदखली की कार्रवाई 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close