
Dungarpur Minor Rape Victim: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र की 17 साल की नाबालिग रेप पीड़िता ने 11 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया. नवजात की हालत गंभीर होने पर वह डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती रहा. 12वें दिन यानी शनिवार को नवजात की मौत हो गई. पीड़िता ने एक युवक पर 8 महीने पहले उसके साथ रेप का आरोप लगाया है. घटना को लेकर पुलिस अब जांच में जुटी है.
आरोपी ने घर ले जाकर जबरन किया रेप
डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार राजोरा ने बताया कि नाबालिग रेप पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया की उसने 7वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. 8 महीने पहले आरोपी युवक उसके घर पर आया. उस समय नाबालिग के माता पिता और परिवार के कोई लोग घर पर नहीं थे. आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने साथ घर ले गया. जहां आरोपी युवक ने उसके साथ जबरन रेप किया. लेकिन पीड़िता ने डर की वजह से घर के किसी भी व्यक्ति को घटना के बारे में नहीं बताया और वह गर्भवती हो गई.
हॉस्पिटल में जाकर परिजनों के उड़े होश
14 अप्रैल को पीड़िता के पेट में दर्द की शिकायत होने लगी, जिस पर परिवार के लोगों ने उसे सीमलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया. जांच में नाबालिग के गर्भवती होने का पता लगा तो परिजनों के होश उड़ गए. 15 अप्रैल को नाबालिग रेप पीड़िता ने सातवें महीने में एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन नवजात की हालत गंभीर होने पर उसे डूंगरपुर रेफर कर दिया.
12 दिन तक चलता रहा बच्चे का इलाज
12 दिनों तक नवजात का एनआईसीयू में भर्ती कर इलाज किया गया. लेकिन इलाज के दौरान नवजात की मौत हो गई. सूचना पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नवजात के शव को मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने नाबालिग रेप पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: 15 साल की नाबालिग से रेप, 6 महीने की गर्भवती होने पर पता चला; आरोपी को 20 साल की सजा
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.