विज्ञापन

राजस्थान में लापता हुईं 451 लड़कियों का कोई अता-पता नहीं, एक साल में 7339 बच्चे हुए गुम

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि गायब होने वाले बच्चों में लड़कियों की संख्या काफी ज्यादा है. 7339 गायब बच्चों में 6196 लड़कियां हैं. जो कुल गायब बच्चों का 84 प्रतिशत है.

राजस्थान में लापता हुईं 451 लड़कियों का कोई अता-पता नहीं, एक साल में 7339 बच्चे हुए गुम

Rajasthan Missing Child: राजस्थान में लापता बच्चों के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ हैं. प्रदेश में पिछले एक साल में 7339 बच्चे लापता हो गए. इनमें 501 बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा के सवाल के जवाब में गृह विभाग ने यह जानकारी दी. गुरुवार को हरिमोहन शर्मा ने गृह विभाग से प्रदेश में बीते एक साल में बच्चों के लापता होने से जुड़ा सवाल पूछा था. उन्होंने विभाग से जिलेवार, प्रति महीने गायब हुए बच्चों का विवरण मांगा था. सरकार ने बताया कि 7339 में से 6838 बच्चे बरामद कर लिए गए. सरकार ने यह भी बताया कि इस दौरान बाल तस्करी के 17 मामले दर्ज किए गए. 

गायब बच्चों में 84 प्रतिशत लड़कियां

आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि गायब होने वाले बच्चों में लड़कियों की संख्या काफी ज्यादा है. 7339 गायब बच्चों में 6196 लड़कियां हैं. जो कुल गायब बच्चों का 84% है. 501 बच्चे हैं जिनका अब तक पता नहीं चला है, इनमें भी 451 लड़कियां हैं. 

सीमावर्ती जिलों से सबसे ज्यादा गुमशुदगी के मामले दर्ज 

बच्चों के गायब होने के सबसे ज्यादा मामले सीमावर्ती जिलों से आ रहे हैं. गुजरात, मध्यप्रदेश और पंजाब की सीमा से सटे जिले हॉटस्पॉट बने हैं. भीलवाड़ा में बीते एक साल में 414 लड़कियां और 58 लड़के गायब हुए हैं. उदयपुर में 404 लड़कियां और 45 लड़के गायब हुए हैं, श्रीगंगानगर में 251 लड़कियां और 26 लड़के गायब हुए हैं. बांसवाड़ा में 209 लड़कियां और 4 लड़के, चित्तौड़ में 243 लड़कियां और 14 लड़के गायब हुए हैं वहीं झालावाड़ में 166 लड़कियां और 19 लड़के गायब हुए हैं. यह सभी सीमावर्ती जिले हैं. 

हाइवे से मजबूत कनेक्टिविटी वाले जिलों में भी ज्यादा मामले

जिन जिलों की हाइवे से मजबूत कनेक्टिविटी है, वहां भी ज्यादा मामले सामने आते हैं. दिल्ली से उदयपुर को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे जिलों में बच्चों के गायब होने के ज्यादा मामले दर्ज होते हैं. अलवर, भिवाड़ी में 228 लड़कियां और 50 लड़के गायब हुए हैं. अजमेर से 259 लड़कियां और 58 लड़के गायब हुए हैं, वहीं ब्यावर से 172 लड़कियां और 20 लड़के गायब हुए हैं. जयपुर और कोटपुतली में भी हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं. 

एक्सपर्ट के मुताबिक प्रेम प्रसंगों से जुड़े मामले अधिक

बाल अधिकार कार्यकर्ता विजय गोयल इन मामलों के पीछे प्रेम प्रसंग को एक बड़ी वजह मानते हैं. वे कहते हैं, "अपहरण या गुमशुदगी के इन मामलों में आप आरोपियों की उम्र और अपहृत बच्चे की उम्र देखेंगे तो आपको दिखेगा कि ज्यादातर हमउम्र हैं. यह ऐसे मामले हैं जिनमें बच्चे प्रेम प्रसंग के साथ गए और घरवालों ने एफआईआर दर्ज कर दी. हालांकि कुछ मामले तस्करी और अपहरण के भी हैं लेकिन ज्यादातर मामले आपसी सहमति से साथ जाने के हैं. इसलिए हमें यह भी सोचना चाहिए कि क्या हम इन मामलों में कई बच्चों को जबरन अपराधी बना रहे हैं?"

यह भी पढ़ेंः धूल फांक रही स्कूटी बच्चों में कब बांटेगी राजस्थान सरकार? सदन में कांग्रेस ने पूछा सवाल, मंत्री ने दिया जवाब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close