Bharatpur News: भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में चोर एक फौजी के घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर और सोने-चांदी की ज्वेलरी चुराकर ले गए. चोर छत का जाल हटाकर दाखिल हुए थे. परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था. घटना जिले के सेवर थाना इलाके में शुक्रवार-शनिवार की रात हुई.
फौजी विजय सिंह की पत्नी शैली ने बताया- मेरे पति श्रीनगर (कश्मीर) में तैनात हैं. भरतपुर में हम बाबा लक्ष्मण दास कॉलेज के पास किराए पर रहते हैं. मेरा पीहर मथुरा में है. गुरुवार को मैं अपने दोनों बच्चों को लेकर मथुरा (यूपी) पारिवारिक शादी समारोह में गई थी. शनिवार दोपहर 2 बजे घर लौटी तो मेन गेट पर ताला सही सलामत था.

छत पर जाकर देखा तो लोहे का जाल हटा हुआ था.
शैली ने बताया कि ताला खोलकर अंदर गई तो सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी का सामान बाहर पड़ा था. सामान चेक किया तो पति की एक लाइसेंसी रिवाल्वर, सोने की चेन, पायल, बिछुए, सोने की अंगूठी गायब थी. छत पर जाकर देखा तो लोहे का जाल हटा हुआ था. इसके बाद मैंने सेवर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि विजय सिंह की पोस्टिंग एक साल पहले भरतपुर डिपो में थी.
यह भी पढ़ें- डोटासरा का CM भजनलाल को डिबेट का चैलेंज, मंत्री खींवसर बोले- सीएम से डिबेट लायक नहीं