विज्ञापन

Rajasthan Monsoon: राजस्थान पर मानसून मेहरबान, बांसवाड़ा में 8 इंच बरसा पानी, 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, बीकानेर, अनूपगढ़, झुंझुनू और भरतपुर से होकर गुजर रही है, जिससे अगले 3-4 दिनों में देश के शेष हिस्सों में भी इसके आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं.

Rajasthan Monsoon: राजस्थान पर मानसून मेहरबान, बांसवाड़ा में 8 इंच बरसा पानी, 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Rajasthan Weather
NDTV

Rajasthan Weather: राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. बीते चौबीस घंटों में पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, बीकानेर, अनूपगढ़, झुंझुनू और भरतपुर से होकर गुजर रही है, जिससे अगले 3-4 दिनों में देश के शेष हिस्सों में भी इसके आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं.

पिछले 24 घंटों का हाल

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. बांसवाड़ा के भूंगड़ा में सर्वाधिक 115 मिमी (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जबकि दानपुर, मसूदा और झाड़ोल में 80 मिमी बारिश हुई. तापमान की बात करें तो जैसलमेर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 25.9 डिग्री, अलवर में 27.2 डिग्री, जयपुर में 26.2 डिग्री, सीकर में 24.6 डिग्री, कोटा में 24.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.5 डिग्री, बाड़मेर 34.5 डिग्री, जैसलमेर में 30.1 डिग्री, जोधपुर में 27.3 डिग्री, बीकानेर में 30.2 डिग्री, चूरू में 29.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 41.3 डिग्री और माउंट आबू में 18.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

घटाएं छाई, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है और आसमान में घनघोर घटाएं छाई हुई हैं. शुक्रवार 27 जून को जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टॉक, बीकानेर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, जोधपुर जैसलमेर, बाडमेर,जालौर सिरोही बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आगामी दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 26 जून से 02 जुलाई तक और पश्चिमी राजस्थान में 26-29 जून तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. बीकानेर और जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close