राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 JCB समेत 90 से अधिक वाहन जब्त

अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई के लिए 6 दलों का गठन कर बोर्डर व संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. बीते 5 दिन के अंदर एक करोड़ रुपए से पेनाल्टी के साथ ही 66 लाख 95 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: पूरे राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पिछले 24 घंटे में 4 जेसीबी सहित 90 से अधिक वाहन जब्त किये हैं. प्रदेश में सबसे अधिक 35 कार्रवाई जयपुर वृत में की गई, जिसमें से 23 कार्रवाई एमई जयपुर की टीम ने की है.  जानकारी के मुताबिक, एक मार्च से 5 मार्च तक 110 मामले में एक करोड़ रुपए से पेनाल्टी के साथ ही 66 लाख 95 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी है. 

संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी

माइंस निदेशक दीपक तंवर ने बताया कि अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई के लिए 6 दलों का गठन कर बॉर्डर व संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी सहित 23 वाहन जब्त कर संबंधित पुलिस थानों के सुपुर्द किये गये हैं. विभागीय टीम ने गंगापुर, लिलोद, माण्डलगढ़, सलुम्बर, कोटरी, रेलमगरा, कुथाडा व नाथद्वारा में अवैध खनन गतिविधियों के 13 मामलों में कार्रवाई की है. 

Advertisement

विभाग द्वारा 427 टन अवैध खनिज भण्डारण की जब्ती और 19 लाख से अधिक की राशि भी वसूल की गई है. अजमेर में 2 डंपर, सावर में 2 ट्रैक्टर, मकराना में 2 वाहन, गोटन में बजरी का अवैध परिवहन करते 3 ट्रैक्टर ट्राली, ब्यावर में एक ट्रैक्टर ट्राली, नागौर के जायल में एक जेसीबी और लाइमस्टोन के 2 डंपर जब्त किये हैं. बीकानेर में 2, जैसलमेर में 1, गंगानगर में 2 और हनुमानगढ़ में 1 वाहन जब्त किया गया है.

Advertisement

भीलवाड़ा और जोधपुर में भी कार्रवाई

इसी तरह से भीलवाड़ा एक जेसीबी, 2 डंपर, 2 ट्रैक्टर और 1 बजरी ट्रक जहाजपुर, मांडलगढ़ क्षेत्र में जब्त किये गये हैं. जोधपुर के बोरुन्दा में एक डंपर बजरी, 2 डंपर मेसेनरी स्टोन का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किये गये हैं. सोजत में 2 वाहन, पाली में एक, बालोतरा में अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक डंपर और 3 ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर पचपदरा थाने को सौंप दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: पुराने बर्तन को बेचने को लेकर 2 सगे भाइयों में हुआ झगड़ा, धारदार हथियार के हमले में छोटे भाई की मौत

Rajasthan: मृत व्यक्ति की जमीन की रजिस्ट्री कराने कनाडा से आए 3 लोग, फर्जीवाड़ा कर 1 बना विक्रेता; 2 बने खरीदार