
Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के एक गांव में चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. गांव में दो सगे भाइयों के बीच पुराने बर्तन को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि परिवार के अन्य सदस्यों ने छोटे भाई विजय सिंह मीना के घर में घुसकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
छोटे भाई की मौत, दो घायल
जानकारी के मुताबिक, यह चौंकाने वाली वारदात टोडाभीम के करीरी गांव में हुई है. जहां पर सोमवार को पुराने बर्तन को लेकर दो भाई के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े में छोटे भाई विजय सिंह की मौत हो गई. वहीं, हमले में विजय सिंह का पुत्र और उसकी पत्नी घायल हो गई. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि झगड़े में पुत्र ऋषिकेश मीणा और पत्नी अनीता घायल हो गए.
तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश
घटना के बाद ऋषिकेश मीणा ने टोडाभीम थाने में मामला दर्ज कराया, जिसमें उसने परिवार के ही कल्लूराम मीना, उसकी पत्नी इमरती, पुत्री रचना सहित कुल पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. थानाधिकारी कैलाश मीणा ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे और दौसा जिले के महवा की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ घंटे के भीतर तीन नामजद आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. वही दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
राजस्थान में एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्रकैद की सजा, 10 साल बाद आया कोर्ट का फैसला