
Jhalawar News: राजस्थान के झालवाड़ के सुनेल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां एक महिला और उसके दो मासूम बेटों की लाश एक कुएं में मिली है. सुनेल थाना अधिकारी विष्णु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के भाई दिनेश पुत्र कनीराम गुर्जर निवासी सालरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी बहन 26 साल की रामभरोस बाई की शादी अनिल गुर्जर निवासी गुर्जर मोहल्ला, झालरापाटन के साथ हुई थी.
उनके दो बच्चे तीन साल पुत्री प्राची और एक साल का बेटा गुरु थे. सोमवार को यह चारों दुबलिया गांव स्थित खेत पर गए हुए थे, जहां अनिल गुर्जर की जमीन है. दोपहर के समय जब दिनेश को उसकी बहन और बच्चे घर पर नहीं मिले तो उन्होंने तलाश शुरू की इसी दौरान तलाश के दौरान कुएं के पास उनकी चप्पलें दिखाई दीं. कुएं में झांकने पर रामभरोस बाई का शव नजर आया.
मृतका भाई ने दी तहरीर
घटना की सूचना तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से कुएं से तीनों शवों को बाहर निकाला गया. इसके बाद शवों को सुनेल चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतका के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संदिग्ध हालात में मौत का मामला दर्ज किया है. तीनों शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के 19 जिलों से गुजरेगी 1400 KM लंबी और 5 KM चौड़ी 'अरावली ग्रीन वॉल', केंद्र से मिले 16,053 करोड़