Rajasthan: पंचायतों के पुनर्गठन पर आया नया अपडेट, तीसरी बार बढ़ी अंतिम तिथि; चुनाव में देरी संभव 

Rajasthan: सीमांकन और पुनर्गठन का कार्य मई तक पूरा होना था, लेकिन अब यह जून तक खिंच सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्‍थान का मैप. (फाइन फोटो)

Rajasthan: राजस्‍थान की ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के पुनर्गठन एवं सीमांकन का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है. समय पर कार्य नहीं होने के कारण राज्य सरकार ने तीसरी बार अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पहले यह समय सीमा 25 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 30 मार्च किया गया, और अब इसे 6 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. सरकार की योजना जनता की आपत्तियां सुनने के बाद जून के पहले सप्ताह तक प्रस्तावों को अंतिम रूप देने की है. 

अंत‍िम न‍िस्‍तारण 4 जून तक होगा 

नए आदेश के अनुसार, प्रदेशभर में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन का अंत‍िम न‍िस्‍तारण 21 मई से 4 जून तक किया जाएगा. राज्य सरकार ने जो नया शेड्यूल तय किया है, उसमें प्रस्ताव तैयार करने की नई समय सीमा 6 अप्रैल 2025 है. जनता से आपत्तियां आमंत्रित करने की अवधि 7 अप्रैल से 6 मई तक है. आपत्तियों का निस्तारण 7 मई से 13 मई तक क‍िया जाएगा. 

Advertisement

पुनर्गठन का काम अब जून तक होगा पूरा 

पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर जनप्रतिनिधियों की लगातार नाराजगी के कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ा. इस प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों की उदासीनता पर भी सवाल उठ रहे हैं. पंचायतों के सीमांकन को लेकर आमजन की शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से नहीं सुन रहे थे, जिसके कारण विधानसभा में भी यह मुद्दा उठा. विधायकों के सवाल खड़े करने के बाद सरकार को मजबूरन दो बार तिथि बढ़ानी पड़ी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान दिवस पर गुजरात के सूरत में 11 हजार से अधिक महिलाओं ने किया घूमर नृत्य, राजस्थानी पोशाक पहनी 

Advertisement