Paper Leak Case: RPSC ने ADG SOG सहित सभी DM, SP को भेजी 557 संदिग्ध अभ्यर्थियों की सूची, रखी जाएगी नजर

Rajasthan Paper Leak Case: पेपर लीक के मामले में राजस्थान में लगातार कार्रवाई जारी है. बीते कुछ महीनों में कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक सरगना सहित धांधली के जरिए नौकरी पाने वाले लोगों की पहचान हुई है. अब आरपीएससी ने 557 संदिग्ध अभ्यर्थियों की एक सूची तैयार कर सभी जिलों के कलक्टर, एसपी को भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पेपर लीक के मामलों पर नकेल कसने के लिए पुलिस और जांच दल के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

Rajasthan Paper Leak Case: भाजपा की सरकार बनने के बाद राजस्थान में पेपर लीक के मामले में लगातार कड़ी कार्रवाई हो रही है. 14 मार्च को कैबिनेट की मीटिंग के बाद आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में सीएम भजनलाल ने बताया कि अभी तक प्रदेश में पेपर लीक के मामले में 63 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पेपर लीक मामले में हो रही इस कार्रवाई से भर्ती परीक्षाओं की सेटिंग से जुड़े धंधे में शामिल लोगों में हड़कंप मचा है. कई लोगों को पुलिस ने ट्रेनिंग तो कई को कार्यस्थल से गिरफ्तार किया है. इस बीच अब पेपर लीक मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने ADG SOG के साथ-साथ सभी जिलों के कलक्टर और एसपी (DM, SP) को संदिग्ध अभ्यर्थियों की एक सूची भेजी है. इस लिस्ट में कुल 557 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं. इस सूची के साथ आयोग ने संबंधित अधिकारियों ने इन अभ्यर्थियों पर नजर रखने को कहा है. 

मिली जानकारी के अनुसार आरपीएससी आने वाली भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक पर नकेल कसने के विशेष चौकसी कर रही है. इसी कड़ी में इन 557 संदिग्ध अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है. आने वाली भर्ती परीक्षाओं में इन अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी  रखी जाएगी. 

Advertisement

इन अभ्यर्थियों पर पहले से मामला दर्ज, फिर गड़बड़ी की आशंका

बताया गया कि इस लिस्ट में वैसे अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनपर पहले से राजस्थान के अलग-अलग पुलिस थानों में प्रकरण विचारधीन है. साथ ही भर्ती परीक्षाओं में डिबार किए हुए दागी अभ्यर्थी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ऐसे अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रखने के लिए आयोग ने राजस्थान के समस्त एडीजी और जिला कलेक्टर को 557 अभ्यर्थियों की सूची सौंपी है. 

Advertisement

सभी जिलों के कलक्टर और एसपी को भेजी गई सूची

लोक सेवा आयोग द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक- एसओजी सहित समस्त जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से भर्ती परीक्षाओं की दिनांक को भर्ती परीक्षाओं  से डिबार किये गए तथा संदिग्ध अभ्यर्थियों पर सघन निगरानी रखने का आग्रह किया गया है.आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अथवा अन्य भर्ती संस्थाओं द्वारा भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने से विवर्जित/ संदिग्ध अभ्यर्थियों की सूची जिलेवार संबंधित जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है. 

Advertisement
इस लिस्ट में सांचौर, बांसवाड़ा, उदयपुर, करौली एवं जालौर जिले से सर्वाधिक अभ्यर्थी हैं. सांचौर से सर्वाधिक 129, बांसवाड़ा से 99,  उदयपुर से 60, करौली से 28 और जालौर से 27 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं. 

देखें 557 संदिग्ध अभ्यर्थियों की लिस्ट में किस जिले से कितने शामिल

अजमेर - 1, अलवर- 12, बालोतरा- 8, बांसवाड़ा - 99, बाड़मेर - 16, ब्यावर - 1, भरतपुर - 11, भीलवाडा - 3, बीकानेर - 9, बूंदी - 1, चित्तौड़गढ़ - 6, चुरू - 2, दौसा - 16, डीडवाना कुचामन - 5, धौलपुर - 1, डूंगरपुर - 31, फलौदी - 3, गंगापुर सिटी - 1, हुनमानगढ़ - 1, जयपुर - 12, जयपुर ग्रामीण - 15, जैसलमेर - 1, जालौर -27, झुंझुनू - 5, जोधपुर - 9, जोधपुर ग्रामीण- 13, करौली - 28, कोटुपूतली- बहरोड़ - 5, नागौर -6, पाली -1, प्रतापगढ़ - 2, सांचौर -129, सवाई माधोपुर -8, सीकर -5, श्रीगंगानगर -2, टोंक - 3, उदयपुर -60

संदिग्ध अभ्यर्थियों की रिकार्ड सहित जिलेवार भेजी सूची

आयोग के अनुसार इन अभ्यर्थियों द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भर्ती परीक्षाओं मे खलल डालने या किसी अन्य तरीके से प्रॉब्लम क्रिएट करने की कोशिश की जा सकती है. इसलिए ऐसे व्यक्ति व अभ्यर्थियों से संबंधित पूर्व के रिकॉर्ड को इनके क्षेत्र के पुलिस थानों की ग्रामवार  अपराध सूची में दर्ज कर भर्ती परीक्षाओं के दौरान इनकी गतिविधियों पर सघन निगरानी रखने हेतु सूचित किया गया है.

यह भी पढ़ें - पेपर लीक कांड उजागर करने वाली SOG टीम को CM से मिली शाबाशी, जांच में गहराई तक जाने के निर्देश