
Rajasthan News: बूंदी जिले के बसौली थाना इलाके में भीलड़िया गांव में सरकारी भूमि को लेकर आपस में एक ही परिवार के लोग भीड़ गए. जमकर दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले. इस खूनी संघर्ष में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बसोली थाना पुलिस ने बूंदी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घायलों का मेडिकल मुआयना भी करवाया गया है.
सरकारी जमीन पर कब्जा करने से पहले भी रोका
जांच अधिकारी भागचंद ने बताया कि पहले भी दोनों पक्षों की ओर से बसोली थाने में रिपोर्ट दी जा चुकी थी. साथ ही दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा पाबंदी करवाया गया था, लेकिन सोमवार दोपहर को दोनों पक्ष आपस में आमने-सामने आ गएं. दोनों पक्षों का कहना था कि खेत पर बनी भूमि जिस पर रास्ता निकल रहा है वह उनके कब्जे में वर्षों से है, जबकि रिकॉर्ड में वह सरकारी भूमि दर्ज है. ऐसे में दोनों पक्षों को पहले भी सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं करने को लेकर पाबंद किया था.
एक दूसरे को मारने पर उतारू थे लोग
काफी पहले से चली आ रही आपसी रंजिश कहासुनी से शुरू हुई और दोनों पक्षों में जमकर लात घुसे चले और देखते ही देखते लाठी डंडे चल गए. इस दौरान बीच-बचाव में आएं महिला-पुरुष भी गंभीर रूप से घायल हो गए, घटनाक्रम के दौरान मौके पर अफरा तफरी माहौल हो गया. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया लेकिन लोग एक दूसरे को मारने उतारू थे.
मामले की जांच जारी
मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाया, घायलों को हिंडोली अस्पताल ले जाया गया. जहां हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है दोनों पक्षों में सबसे पहले गलती किसकी थी यह पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश CM के लेटर हेड पर रणथंभौर टाईगर रिजर्व घूंमने आया युवक, एक गलती से पहुंचा सलाखों के पीछे