विज्ञापन

राजस्थान पुलिस अकादमी ने रचा इतिहास! पुलिस प्रशिक्षण में बनी देश की नंबर-1 संस्था

राजस्थान पुलिस अकादमी के लिए उत्कृष्टता का यह सफर कोई नया नहीं है. यह संस्था पहले भी तीन बार देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी का गौरव प्राप्त कर चुकी है, जो इसके प्रशिक्षण मानकों की निरंतर उच्च गुणवत्ता को सिद्ध करता है.

राजस्थान पुलिस अकादमी ने रचा इतिहास! पुलिस प्रशिक्षण में बनी देश की नंबर-1 संस्था
राजस्थान पुलिस के लिए गर्व का पल: देश के टॉप 5 ट्रेनिंग सेंटर्स में शामिल
NDTV Reporter

Rajasthan News: जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) ने देश के पुलिस प्रशिक्षण के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है. भारत सरकार के महत्वपूर्ण उपक्रम क्षमता विकास आयोग (CBC) ने RPA को आधिकारिक तौर पर 'उत्कृष्ट संस्थान' (Outstanding Institution) का प्रतिष्ठित दर्जा प्रदान किया है. इस सम्मान के साथ ही राजस्थान पुलिस अकादमी ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है जो अब तक देश के किसी भी राज्य के पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के नाम नहीं था. 

पहली बार किसी राज्य की पुलिस अकादमी को मिला दर्जा

RPA इस श्रेणी में यह प्रतिष्ठित दर्जा हासिल करने वाली देश की पहली राज्य पुलिस अकादमी बन गई है. इस उपलब्धि के साथ, इसने पूरे भारत के शीर्ष 5 सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थानों में अपना नाम मजबूती से दर्ज करा लिया है. यह खबर राजस्थान पुलिस बल के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है. प्रदेश पुलिस के ट्रेनी को अब आधिकारिक रूप से देश के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण ढांचे के तहत तैयार होने का गौरव प्राप्त हुआ है.

डीजीपी शर्मा और डीजीटी पालीवाल ने दी ढेरों बधाईयां

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार शर्मा ने अकादमी को बधाई दी और इसे राजस्थान पुलिस के लिए 'उत्कृष्टता का मानक' बताया, जिसे भविष्य में भी बनाए रखना आवश्यक है. वहीं, महानिदेशक प्रशिक्षण अनिल पालीवाल ने RPA की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अकादमी ने देश के सामने एक मिसाल कायम की है. उन्होंने जोर दिया कि यह दर्जा न केवल मौजूदा सफलता को दर्शाता है, बल्कि भविष्य में प्रशिक्षण पद्धतियों में नवाचार और गुणवत्ता के लिए भी प्रेरित करता है.

43 कड़े मानकों पर खरी उतरी ट्रेनिंग की गुणवत्ता

यह सम्मान यूं ही नहीं मिला है. यह 'उत्कृष्ट संस्थान' का दर्जा RPA द्वारा स्थापित उच्च गुणवत्ता, संसाधन प्रबंधन और तकनीकी उपयोग को प्रमाणित करता है. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक RPA संजीब नार्जारी ने बताया कि क्षमता विकास आयोग ने 8 प्रमुख स्तंभों के तहत कुल 43 कठिन मानकों पर अकादमी का मूल्यांकन किया. इन मानकों में प्रशिक्षण आवश्यकता का विश्लेषण, संकाय का विकास, प्रशिक्षण में तकनीक का उपयोग (Technology Integration), प्रशिक्षुओं को सहायता, और संस्था का प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल थे.

निदेशक संजीब नार्जारी और अतिरिक्त निदेशक शंकरदत्त शर्मा के मार्गदर्शन में गठित एक विशेष टीम ने सभी आवश्यक दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया. आयोग की टीम ने 9 और 10 दिसंबर को RPA का गहन दौरा कर कार्यों का विश्लेषण किया और संतोष व्यक्त करने के बाद ही 'उत्कृष्ट संस्थान' का प्रमाण पत्र प्रदान किया.

'सर्वश्रेष्ठ अकादमी' का गौरव, निरंतरता की मिसाल

राजस्थान पुलिस अकादमी के लिए उत्कृष्टता का यह सफर कोई नया नहीं है. यह संस्था पहले भी तीन बार देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी का गौरव प्राप्त कर चुकी है, जो इसके प्रशिक्षण मानकों की निरंतर उच्च गुणवत्ता को सिद्ध करता है.

ये भी पढ़ें:- LIVE: हनुमानगढ़ एथेनॉल फैक्ट्री विवाद पर हिंसा, इंटरनेट बंद, विधायक घायल; जानें पल-पल का अपडेट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close