विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'पर्ची सरकार' पर अविनाश गहलोत के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने घेरा तो मंत्री को देनी पड़ी सफाई

राजस्थान की राजनीति में बीते एक साल से 'पर्ची सरकार' काफी सुनने को मिल रहा है. कांग्रेस इस शब्द के जरिए भजनलाल सरकार पर लगातार हमलावर रही है. अब उनके मंत्री अविनाश गहलोत ने भी 'पर्ची सरकार' पर एक बयान देकर सियासी पारा हाई कर दिया है.

Rajasthan Politics: 'पर्ची सरकार' पर अविनाश गहलोत के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने घेरा तो मंत्री को देनी पड़ी सफाई
अविनाश गहलोत

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में पिछले कुछ समय से 'पर्ची सरकार' बहुत सुनने को मिल रहा है. कांग्रेस, भजनलाल सरकार को 'पर्ची सरकार' कहकर हमले भी बोलती रही है. कांग्रेस की ओर से सबसे ज्यादा अगर किसी ने 'पर्ची सरकार' शब्द का इस्तेमाल किया है तो वह हैं गोविंद सिंह डोटासरा. उनकी तरह कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी बीजेपी को जमकर घेरा. अब भजनलाल के मंत्री अविनाश गहलोत ने एक ऐसा बयान दिया, जिससे राजस्थान का सियासी पारा हाई फिर से हाई हो गया है. मंत्री गहलोत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि 'म्हारी तो सरकार पर्ची से चाले'. अविनाश गहलोत के इस बयान के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

डोटासरा ने VIDEO शेयर कर घेरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अविनाश गहलोत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अब तो खुद सरकार के मंत्री कह रहे हैं, भाजपा सरकार पर्ची से चलती है." लगातार वीडियो वायरल होने के बाद अविनाश गहलोत को इस मामले पर सफाई भी देनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, अपनी सरकार को 'पर्ची सरकार' कहने का अविनाश गहलोत का वीडियो 02 फरवरी, रविवार का है.

Latest and Breaking News on NDTV

लाम्बिया गांव में एक कार्यक्रम में बोले थे गहलोत

वह बसंत पंचमी के मौके पर जैतारण विधानसभा के लाम्बिया गांव में जयमल जी जैन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिस समय अविनाश गहलोत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान किसी ने बीच में आकर मंत्री अविनाश गहलोत को एक पर्ची पकड़ाई.

इस पर मंत्री ने कहा, "पर्ची लाए हो, म्हारी तो सरकार ही पर्ची से चाले'. जब अपने बयान को लेकर वह सवालों के घेरे में आए तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वसंत पंचमी पर मैं अपने क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचा.  मैं ज्यादातर हंसी मजाक बात करके काम करने का प्रयास करता हूं. एक सामाजिक रूप से बातचीत करने का तरीका जो आम अमूमन हमारे क्षेत्र में होता है. उसको किसी तरीके से गलत नहीं दिया जाना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

अविनाश गहलोत बोले- ऐतराज कैसा

अविनाश गहलोत सफाई देते हुए बोले, "मैंने कहा था कि पर्ची लाए हो क्या तो वह कह रहे थे हम पर्ची लेकर आए हैं तो मैंने कहा काम कर देंगे, क्योंकि विपक्ष वाले कहते हैं कि हमारी जो सरकार है पर्ची से चलती है. इसमें एतराज किस बात का है. अगर हम लोग काम करते हैं, विकास करते हैं, राजस्थान को आगे बढ़ाने की बात करते हैं, पर्ची के माध्यम से अगर काम करते है तो एतराज कैसा."

यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता ने कहा- 'आप दोबारा सीएम बन जाओ', वसुंधरा राजे का जवाब... बढ़ा सकती है सियासत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close