Bhajanlal Sharma in Jodhpur: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के दौर पर थे. जोधपुर में 34वें पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 (Handicraft Festival 2025) का उद्घाटन करने के बाद सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए एक साल के काम-काज की उपलब्धियों के बारे में बताया. इस दौरान सीएम शर्मा ने अशोक गहलोत द्वारा राइजिंग राजस्थान पर उठाए गए सवालों को लेकर भी जवाब दिया. सीएम भजनलाल ने कहा कि इसकी तीन चरणों में मॉनिटरिंग की जा रही है. कुछ लोग इस पर सवाल खड़े करते हैं. उन्हें बताना चाहता हूं कि यह एमओयू धरातल पर उतर कर रहेंगे. इसके साथ उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राइजिंग राजस्थान में एमओयू किए हैं. यदि वह धरातल पर नहीं उतरते हैं तो अगले साल उन्हें मौका नहीं मिलेगा.
गहलोत ने कहा था- 15% एमओयू धरातल पर उतर जाए तो बड़ी बात
दरअसल पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए राइजिंग राजस्थान को लेकर कहा था कि उनका अनुभव कहता है कि जिस तरह के दावे किए जा रहे हैं उसमें से 15% भी एमओयू धरातल पर उतर जाए तो बड़ी बात होगी. इसके साथ उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि उनके सरकार ने 1 साल में कोई काम नहीं किया.
पिछली सरकार ने जो काम 3 साल में नहीं किया वो हमने 1 साल में कियाः भजनलाल
पूर्व सीएम के इस बयान पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं उनको बताना चाहूंगा कि पिछली सरकार ने 3 सालों में जो काम नहीं किया वह काम हमारी सरकार ने 1 साल में ही कर दिखाया. इसके साथ ही कहा कि प्रदेश पर पहली बार 1 साल के अंदर कोई भी भर्ती का पेपर लीक नहीं हुआ. केंद्र की एक भर्ती परीक्षा को लेकर कहा कि कुछ लोगों ने गड़बड़ियां करने की कोशिश की. जिसका नतीजा यह है कि आज वह लोग सलाखों के पीछे हैं.
आज सूर्यनगरी जोधपुर में आयोजित पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2025 का विधिवत उद्घाटन कर उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 9, 2025
इस अवसर पर सभी को राज्य सरकार के बीते एक वर्षीय सफल कार्यकाल में हस्तशिल्प क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों, शिल्पकारों के कल्याण हेतु चलाई गई… pic.twitter.com/tbW3Y2cnOO
'सरकार युवाओं को देगी रोजगार'
सीएम ने आगे हस्तशिल्प मेले को लेकर कहा कि यहां के कारीगरों की कारीगरी की वजह से राजस्थान की विश्व भर में एक अलग पहचान है. इस तरह के उत्सव हमें हमारी जड़ याद दिलाता है. इस हस्तशिल्प को आने वाली पीढियों तक पहुंचाने के लिए हमें इसके संरक्षण का संकल्प लेना होगा. वहीं उन्होंने युवाओं की भर्ती को लेकर भी कहा कि उनकी सरकार ने 1 साल का कैलेंडर जारी कर दिया है और लगातार युवाओं को रोजगार के अवसर हमारी सरकार देती रहेगी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में 275 अधिकारी और इंजीनियरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट