Rajasthan Politics: राजस्थान की सबसे हॉट सीट बाड़मेर (Barmer) में पल-पल में राजनीतिक रंग बदल रहा है. यहां से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे शिव विधायक रविंद्र भाटी (Ravindra Bhati) को लोगों का अपार साथ मिल रहा है. जिससे भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों के रणनीतिकार चितिंत हैं. भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों के नेता बाड़मेर के रण को जीतने के लिए सभी राजनीतिक पैतरें आजमा रहे हैं. लेकिन रविंद्र भाटी वन मैन आर्मी की तरह न सिर्फ दोनों दलों को आरोपों का जवाब दे रहे हैं. बल्कि अपने साथ उन्हीं दलों के नेताओं को दिखाकर पार्टी के समर्थकों की नींद भी हराम कर रहे हैं.
भाटी के रोड-शो में भाजपा नेता मानवेंद्र सिंह जसोल के दिखने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा कि भाटी को जसोल का साथ मिल गया है. हालांकि इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. क्योंकि आज ही दिन में मानवेंद्र सिंह जसोल राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के साथ भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में राजपूत समाज के लोगों के साथ बैठक की थी.
हालांकि रविंद्र भाटी के रोड-शो में दिखने के बाबात मानवेंद्र सिंह जसोल ने कहा कि वो हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी का दर्शन-पूजन करने मंदिर जा रहे थे. उसी दौरान भाटी का रोड-शो गुजर रहा था. जसोल भले ही भाटी के रोड-शो में शामिल होने के पीछे मंदिर जाने को वजह बता रहे हो लेकिन सवाल यह उठता है कि जब जसोल को यह पता था कि रविंद्र भाटी का रोड-शो गुजर रहा था तो उसी समय उसी रास्ते से वो क्यों गए.
दूसरी ओर अंदरखाने से चर्चा है कि मानवेंद्र सिंह जसोल, अमीन खान सहित भाजपा-कांग्रेस के कई स्थानीय कद्दावर नेता भाटी को समर्थन दे चुके हैं. लेकिन पार्टी बंधन में बंधे होने के कारण ये लोग खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. अब देखना है कि कल बाड़मेर में प्रचार अभियान के आखिरी दिन थार की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठता है.
यह भी पढ़ें - रविंद्र भाटी की चुनौती से निपटने के लिए राजपूतों को साधने में जुटी भाजपा, बंद कमरे में राज्यवर्धन राठौड़ ने की बैठक