Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले मुगलों के इतिहास (History of Mughals) को लेकर सियासत गरमाई हुई है. भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) के बयान से शुरू हुई बहस के बाद अब बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) की भी एंट्री हो गई है, जिसने प्रदेश में सियासी पारा बढ़ा दिया है.
'पिता को जेल में डालने वाले महान कैसे?'
गुरुवार को उन्होंने जयपुर में मीडियो से बातचीत करते हुए कहा, 'हम सभी मुगलों का इतिहास जानते हैं. बेटे ने पिता को जेल में डाल दिया और शासन किया. वे अत्याचारी थे. हम उन्हें महान लोगों के रूप में कैसे देख सकते हैं? वे लूटपाट करते थे और व्यभिचार करते थे. शिक्षाविदों और उनके नाम पर बने स्थानों में ऐसे अत्याचारियों का उल्लेख, मुझे गलत लगता है. शिक्षाविदों में, हमें अपनी संस्कृति और पूर्वजों के इतिहास के बारे में सीखना चाहिए. हम ऐसे अत्याचारियों के समर्थन में नहीं हैं और हमें उनके बारे में चर्चा नहीं करनी चाहिए.'
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: BJP MLA Balmukund Acharya says, "We all know the history of Mughals. Son threw Father in jail and ruled...They were tyrants. How can we see them as great people? They used to loot and practice adultery...mention of such tyrants in academics and places… pic.twitter.com/xzqHOMbaTB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 29, 2024
पहले शिक्षा मंत्री ने दिया था ये बयान
इससे पहले राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक भड़काऊ टिप्पणी में आरोप लगाया कि मुगल सम्राट अकबर महान नहीं बल्कि अत्याचारी था. आपको बता दें कि इस वक्त देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं, और सभी पार्टियां ग्राउंड पर लोगों के बीच जाकर अपनी रणनीति बना रही हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की जा सकती है. लेकिन इससे पहले राजस्थान में मुगलों के इतिहास पर बहस जारी है.
ये भी पढ़ें:- 1993 सीरियल बम धमाकों के मास्टरमाइंड आतंकी टुंडा पर आज आएगा आखिरी फैसला