
Rajasthan News: सिरोही के आबूरोड दौरे पर सोमवार को आए विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. गर्ग ने कहा कि कांग्रेस अब मुद्दाविहीन हो चुकी है, जिसके कारण उनके नेता निराधार बयानबाजी कर रहे हैं.
राहुल गांधी से की तुलना
जोगेश्वर गर्ग ने डोटासरा की तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करते हुए कहा, "जिस तरह दिल्ली में राहुल गांधी बिना तथ्यों के आरोप लगाते हैं, उसी तरह राजस्थान में डोटासरा भी निराधार बातें कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि डोटासरा भले ही लंबे समय तक मंत्री और पीसीसी चीफ रहे हों, लेकिन उनकी भाषा में वह गंभीरता नहीं दिखती, जिसकी उनसे अपेक्षा की जाती है.
'शर्म आती है उनकी भाषा सुनकर'
गर्ग ने डोटासरा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "वह बच्चों जैसी हरकतें करते हैं और गांव के गंवारों जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं.विधानसभा जैसे गंभीर मंच पर इस तरह की भाषा किसी भी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देती." उन्होंने डोटासरा पर महिला विधायकों के सम्मान को लेकर भी सवाल उठाए. "सदन के भीतर जिस तरह की हल्की और अनुचित भाषा का उपयोग करते हैं, उसे सुनकर हमें शर्मिंदगी होती है," गर्ग ने कहा.
'खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे'
जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं, नौकरियां निकल रही हैं, और परीक्षाएं निष्पक्ष हो रही हैं. ऐसे में कांग्रेस के पास महंगाई और बेरोजगारी जैसे पुराने आरोपों के अलावा कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कांग्रेस की स्थिति को "खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे" जैसा बताया, जिसका मतलब है कि कांग्रेस अपनी हताशा जाहिर करने के लिए बेतुके आरोप लगा रही है.
अंत में, गर्ग ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को सद्बुद्धि मिले और वे विकास जैसे गंभीर मुद्दों पर बात करें, क्योंकि राज्य की जनता अब बचकाने बयानों की नहीं, बल्कि प्रगति की राजनीति चाहती है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: मोहन भागवत की इस बात ने जीत लिया अजमेर दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी का दिल, जानिए क्या है वो बयान