विज्ञापन

कागा-कोयला एक ही रंग रा, बैठे एक ही डाल... भजन के जरिए केके विश्नोई का कांग्रेस पर तंज

धोरीमन्ना और गुड़ामालानी तहसील को बालोतरा जिले में शामिल करने और जिले के पुनर्गठन को लेकर केके विश्नोई ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब जनता का साथ मिलता है, बड़े से बड़े निर्णय सही साबित होते हैं.

कागा-कोयला एक ही रंग रा, बैठे एक ही डाल... भजन के जरिए केके विश्नोई का कांग्रेस पर तंज
भजन के जरिए केके विश्नोई का कांग्रेस पर तंज

Rajasthan News: बाड़मेर और बालोतरा जिले की सीमाओं के पुनर्गठन के बाद राज्य मंत्री विधायक के.के. विश्नोई धोरीमन्ना में आयोजित एक सभा में पहुंचे. इस दौरान मंत्री विश्नोई ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए भजन गाया. केके विश्नोई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कार्यक्रम में मंत्री विश्नोई का हजारों की संख्या में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने जोरदार स्वागत किया. अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के बीच अंतर समझाने के लिए एक लोकप्रिय भजन गाया और कांग्रेस पर तंज कसा. 

'फैसला जनहित का, मुहर जनता की'

कार्यक्रम को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केके विश्नोई ने पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, "फैसला जनहित का, मुहर जनता की" इतिहास गवाह है कि जब-जब जनता का साथ मिलता है, बड़े से बड़े निर्णय सही साबित होते हैं. धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी तहसील को बालोतरा जिले में शामिल करने और जिले के पुनर्गठन को लेकर केके विश्नोई ने कहा कि आपके मुख से निकले गगनभेदी नारों और चेहरों की चमक ने आज यह डंके की चोट पर सिद्ध कर दिया कि हमारा यह फैसला पूर्णतः जनहित में है और क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव है.

केके विश्नोई ने जो भजन गाया, उसके बोल हैं- 

"भाई म्हारा रंग सूं तो रंग मिल जाए, गुणां री जोड़ी नाय मिले.
कागा-कोयल एक ही रंग रा, बैठे एक ही डाल.
कड़वो तो कागो बोले है, कोयल रस बरसाए...

रावण विभीषण एक ही कुलरा एक ही मां और बाप.
विभीषण तो राम भक्त है, रावण कुल न लजाय..."

'भाजपा और विपक्ष की क्वालिटी अलग-अलग'

मंत्री विश्नोई ने भजन के माध्यम से समझाया कि भले ही लोग एक साथ बैठ जाएं, लेकिन गुण और शैली अलग-अलग होती है. भाजपा की क्वालिटी अलग है और विपक्ष की अलग. उन्होंने भजन में कागा-कोयल के साथ-साथ रावण-विभीषण की पंक्तियों का भी जिक्र किया. यह भजन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग इसे भाजपा की मजबूत पकड़ और विपक्ष पर कटाक्ष के रूप में देख रहे हैं. 

यह भी पढे़ं-

राजस्थान NSUI में रार? नियुक्तियों पर रोक के बाद प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने NDTV पर दी ये सफाई

अब सदन में गूंजेगी डोटासरा की दहाड़! 2 सत्रों के 'वनवास' के बाद विधानसभा लौट रहे राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष

बाड़मेर की रैली ने सुलगाई कांग्रेस की सियासत! पायलट के दौरे से रेगिस्तान का पारा हाई; अब गहलोत की होगी एंट्री

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close