
Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज (रविवार) पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने जहां कांग्रेस नेता मेवाराम जैन के मामले पर कटाक्ष किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की सराहना भी की.
मेवाराम मामले पर कांग्रेस पर साधा निशाना
बाड़मेर में पूर्व विधायक मेवाराम जैन की वापसी के विरोध में लगाए गए होर्डिंग और बैनरों से गरमाई राजनीति पर राठौड़ ने कांग्रेस को घेरा. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर मेवाराम की कांग्रेस में वापसी के सवाल पर टिप्पणी करने से परहेज किया. उन्होंने कहा, "उन्हें (मेवाराम जैन को) निकाला क्यों गया था, यह कांग्रेस के आंतरिक मामलों का विषय है. मैं इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं समझता."
इसके बाद, उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अक्सर ‘मर्दों के प्रदेश' की बातें करते हैं, लेकिन गंभीर आरोपों वाले नेता के मामले में चुप्पी साधे रहते हैं. बता दें कि शनिवार को बाड़मेर में मेवाराम के खिलाफ 'महिलाओं का अपमान नहीं सहेगी बाड़मेर कांग्रेस' और 'बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं' जैसे आपत्तिजनक नारों वाले होर्डिंग लगाए गए थे, जिसके बाद से प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई थी.
'लव यू मोहम्मद' विवाद और 'मन की बात' पर फोकस
'मर्दों के प्रदेश' वाले बयान के बाद राठौड़ ने ‘लव यू मोहम्मद' विवाद पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति या वर्ग को नीचा दिखाने का प्रयास नहीं होना चाहिए.
इससे पूर्व, प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी दफ्तर में नेताओं के साथ बैठकर पीएम मोदी के ‘मन की बात' कार्यक्रम को सुना. उन्होंने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने और देश में एकता का संदेश फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य करता है.
'मन की बात' सुनने के आकंड़े बढ़े
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने जानकारी दी कि पिछली बार राजस्थान में भाजपा के 54,000 बूथों में से 33,000 बूथों पर 'मन की बात' सीधे सुनी गई थी और इस बार इस आंकड़े को और भी बढ़ाने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लता मंगेशकर के योगदान, संघ की 100 साल की यात्रा पर चर्चा की और गांधी जयंती के अवसर पर खादी खरीद को बढ़ावा देने तथा ‘स्वदेशी अपनाओ' के नारे पर विशेष जोर दिया.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.