Harish Choudhary troll on Social Media X: राजस्थान की लोकसभा सीट बाड़मेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी बुधवार से कैदी जयसिंह के लिए लगातार धरने पर बैठे हुए थे. इसे लेकर शिव विधायक सोशल मीडिया पर # जातीवादी रविंद्र सिंह भाटी के नाम से ट्रोलर्स का शिकार हो रहे है. इसके बाद इसी क्रम में बायतु विधायक हरीश चौधरी भी ट्रोल्स का निशाना बनने से बच नहीं पा रहे हैं. दोनों नेता एक ही मामले पर अपनी- अपनी सजाति के लोगों के लिए न्याय की मांग के लिए सड़कों पर उतरने के लिए सरकार के खिलाफ जाने से भी नहीं कतरा रहे है.
बाड़मेर में जेल में हुई क़ैदी की मौत के मामले में हमने इस प्रकरण की न्यायिक जाँच करके दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग की थी।
— Harish Chaudhary (@Barmer_Harish) May 30, 2024
परंतु बाड़मेर ज़िला व पुलिस प्रशासन द्वारा बिना किसी जाँच पड़ताल के जातीय द्वेषभावना पूर्वक जेलर और चिकित्सक के ख़िलाफ़ जो कार्यवाही की गयी है यह…
48 घंटे में बायतु विधायक ने लिया कैदी मामले पर यू टर्न
मामला था, बीते बुधवार सुबह बाड़मेर जिला कारागृह में हुई एक विचारधीन कैदी जयसिंह की संदिग्ध मौत की जांच का. जिसमें बायतु विधायक ने राजस्थान सरकार से निष्पक्ष जांच के साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. यह मांग उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर बुधवार को दोपहर 1:30 बजे पोस्ट करके की थी. जिसके बाद इस मामले पर कारर्वाई होने के बाद 48 घंटे में ही बायतू विधायक ने यू टर्न ले लिया था. उन्होंने 31 मई को अचानक से उनकी तरफ से दूसरी पोस्ट की गई. इस पोस्ट के बाद से वह सोशल मीडिया एक्स पर #जातीवादी हरीश चौधरी से ट्रेंड करने लगे. क्योंकि 29 और 31 मई की पोस्ट एक दूसरे से बिल्कुल अलग थी. एक में न्यायिक जांच की मांग की गई थी, जबकि दूसरे में उन्होंने जांच में आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर सवाल उठाए थे, जो ट्रोलर्स की आंखों की किरकिरी बन गए.
आकोड़ा निवासी जयसिंह की बाड़मेर ज़िला कारागार में आकस्मिक मृत्यु दुःखद है,ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने का संबल प्रदान करे।@RajGovOfficial इस पूरे प्रक्ररण की निष्पक्ष जाँच करके जो भी इसमें दोषी है उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही करे।…
— Harish Chaudhary (@Barmer_Harish) May 29, 2024
राज्य सरकार पर लगाया जातीय द्वेषभावना कार्रवाई का आरोप
इस ट्रेंड को लेकर मामला सामने आया कि विधायक हरीश चौधरी ने कैदी जयसिंह के लिए न्याय मांगने के बाद, राज्य सरकार की तरफ से इस मामले में जिन दोनों आरोपी जेलर और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उसे जातीय द्वेषभावना पूर्वक की गई जांच माना है. साथ ही बायतु विधायक हरीश चौधरी ने भी सरकार पर आरोप लगाया है कि शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के धरने और महापड़ाव की धमकी के बाद बिना जांच के यह कार्रवाई जल्दबाजी में की गई है, जिसके चलते उन्होंने इस जांच का विरोध करते हुए बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के सनाउ गांव के रहने वाली कैदी जयसिंह का , जो जमीनी विवाद को लेकर हत्या के आरोप में बाड़मेर जेल में सजा काट रहा था. बुधवार को जेल के बैरक में अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई. इससे जेल स्टाफ में हड़कंप मच गया था. घटना से जेल में बंद अन्य कैदी भी दहशत में आ गए था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: ट्रेंड करते-करते ट्रोल होने लगे रविंद्र सिंह भाटी, राजस्थान की जनता लगा रही 'जातिवा