Rajasthan News: बीकानेर में निगम आयुक्त लापता का पोस्टर लगा था. निगम आयुक्त के लापता होने का हवाला देने के साथ-साथ पोस्टर में तीन इंजन की सरकार का भी ज़िक्र किया गया था. इस तीन इंजन की सरकार का मतलब केन्द्र,राज्य और नगर निगम से था. ये पोस्टर्स बीकानेर नगर निगम में वार्ड-52 की नुमाइंदगी कर रहे पार्षद महेन्द्र सिंह बड़गुर्जर ने लगाए हैं.
पोस्टर में बीकानेर की बदहाली की बात लिखी
पोस्टर्स में ना सिर्फ बीकानेर की बदहाली की बात कही गई है. बल्कि, बारिश के बाद शहर के बिगड़े हालात का हवाला देते हुए केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर-पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी और नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के फ़ोटो भी पोस्टर में दर्शाए गए हैं. पार्षद महेंद्र सिंह बड़गुर्जर द्वारा लगाया गया ये पोस्टर लगने के बाद से ही शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बारिश की वजह से लोगों को हो रही परेशानी
सीवरेज और नाले जाम हैं. बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. सफाई व्यवस्था चौपट है. निगम आयुक्त अशोक कुमार असीजा दो हफ्तों से छुट्टी पर हैं. इससे परेशान पार्षद महेंद्र बड़गूजर ने शनिवार को आयुक्त लापता हैं के पोस्टर लगवा दिए. पोस्टर में शहर की समस्याओं पर अखबरों में छपी खबर को दिखाया गया है. पार्षद का कहना है कि आयुक्त मेडिकल लीव पर हैं. जनता की समस्याओं को किससे कहें.
सीवर ब्लॉक, बारिश की वजह से जगह-जगह भरा पानी
पार्षद ने कहा कि सीवरेज ब्लॉक हैं. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आम जनता परेशान है. बारिश की वजह से जगह जगह पानी भरा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम शिकायत लेकर जाते हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है, किससे समस्या को बताएं, इसलिए लापता का पोस्टर लगाया है.