
Rajasthan News: राजस्थान की जेलों से कैदियों के फिल्मी स्टाइल में फरार होने के मामले इन दिनों लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार सुबह चित्तौड़गढ़ जिले में दो कैदी मांडलगढ़ कोर्ट की दीवार फांदकर जंगल में ओझल हो गए थे. पुलिस अभी उनकी तलाश कर रही थी कि रात के समय राजसमंद के कुंवारिया से एक और कैदी के फरार होने की खबर आ गई. बताया गया कि थाने में सफाई करने के दौरान चोरी का आरोपी कन्हैयालाल लॉकअप से फरार हो गया. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का किया गया है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस के आला अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही इस लापरवाही की रिपोर्ट भी मांग रहे हैं.
जेवर लूट की वारदात करते थे आरोपी
बीगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान कविया ने बताया, 'बीगोद थाना क्षेत्र में गत दिनों महिला व पुरुषों के गले में पहनने वाले सोने के मादलिया (रामनवमी) चोरी के मामले में चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र के 26 वर्षीय दिलीप कंजर व 19 वर्षीय सोनु कंजर (सुनील) को गिरफ्तार किया था. दोनों बदमाशों को भीलवाडा पुलिस प्रोडक्शन वारंट के जरिए चित्तौड़गढ़ से लेकर आई थी. मंगलवार को दोनों आरोपियों को एएसआई प्रहलाद व कॉन्स्टेबल हरिराम व जयप्रकाश के साथ मांडलगढ़ एसीजेम कोर्ट में पेश करने के लिए भेजा था. लेकिन पेशी से पहले ही दोनों आरोपी कोर्ट की दीवार फांदकर फरार हो गए. दोनों आरोपियों के साथ आए एएसआई व दो पुलिस कांस्टेबलों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों आरोपी भागने में सफल रहे.
ASI और कांस्टेबल पर कार्रवाई के निर्देश
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा, 'बीगोद थाना पुलिस मंगलवार को क्षेत्र में चोरी के दो आरोपियों को लेकर मांडलगढ़ कोर्ट पहुंची थी. लेकिन पेशी के दौरान दोनों आरोपी कोर्ट की दीवार फांदकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे भीलवाड़ा जिले में नाकाबंदी करा दी गई है. दोनों आरोपियों को पेशी के लिए लेकर गए बीगोद थाने के ASI प्रहलाद व दो पुलिस कांस्टेबल हरीराम व जयप्रकाश की लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.'
पानी की बोतल लेने गया था कांस्टेबल
जानकारी के मुताबिक, ASI शर्मा कोर्ट रूम में थे, जबकि दोनों आरोपी पुलिस कांस्टेबल की निगरानी में बाहर बेंच पर बैठे थे. दोपहर कोर्ट का समय समाप्त होने से कुछ देर पहले ही एक सिपाही बोतल लेकर पानी लेने चला गया. इस बीच बदमाशों ने मौका पाते ही कोर्ट की दीवार फांदी और जंगल में फरार हो गए. इस बीच मौजूद सिपाही ने पीछा करने का प्रयास किया. मगर वह जमीन पर गिर गया. पीछे से पानी लेने गया सिपाही भी बदमाशों को पकड़ने दौड़ा, लेकिन उसकी पकड़ में आने से पहले ही वो दोनों जंगल में ओझल हो गए.
सोनू कंजर पर 15 से अधिक मामले दर्ज
दोनों कैदियों पर 15 से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने आपराधिक रिकार्ड खंगाल तो दोनों बदमाशों पर राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ अजमेर के अलावा मध्य प्रदेश के नीमच में भी चोरी और नकबजनी लूट की वारदात यह कबूल कर चुके हैं. सोनू कंजर ने इस साल अब तक आठ से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.
ये भी पढ़ें:- विधायक ने थाने पहुंचकर हेड कांस्टेबल को फटकारा, SP से फोन पर कहा- इसे तुरंत सस्पेंड या लाइन हाजिर करो
ये VIDEO भी देखें