
Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ गया है. बुधवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम ड्राय रहा. दिन में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन धूप भी निकली.जिससे कई जगहों पर उमस भी महसूस हुई. जैसलमेर से लेकर बाड़मेर तक के पश्चिमी हिस्सों में सूरज देवता की कृपा बनी रही. वेस्टर्न विंड के प्रभाव के कारण यहां गर्मी और उमस से लोगों का हाल बुरा था. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 7 अगस्त को रहात के बाद 8 अगस्त से पूर्वी राजस्थान के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
कोटा में इंद्रदेव मेहरबान
पिछले 24 घंटे में कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई. सबसे ज्यादा बरसात कोटा के दीगोद में 20MM दर्ज हुई. प्रतापगढ़ में 4, डूंगरपुर के सागवाड़ा में 13, ओबरी में 9, बूंदी के रायथल में 8, बांसवाड़ा के घाटोल में 9, करौली के श्रीमहावीरजी में 3 और झालावाड़ के पिड़ावा में 3MM बरसात दर्ज हुई.1 जून से अब तक तक राजस्थान में 237MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 428.4MM बरसात हो चुकी है.
श्रीगंगानगर में तपिश बरकरार
मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 45 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 23.4 डिग्री, अलवर में 25.5 डिग्री, जयपुर में 25.5 डिग्री, पिलानी में 24.0 डिग्री, सीकर में 24.2 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.6 डिग्री, बाड़मेर में 26.5 डिग्री, जैसलमेर में 25.4 डिग्री, जोधपुर में 25.4 डिग्री, बीकानेर में 27.6 डिग्री, चूरू में 25.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.6 डिग्री, नागौर में 25.4 डिग्री, डूंगरपुर में 24.8 में डिग्री, जालौर में 26.6 डिग्री, सिरोही में 20.0 डिग्री, करौली में 26.2 डिग्री और दौसा में 25.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
पूर्वी राजस्थान में 8 से 10 अगस्त के बीच फिर होगी भारी बारिश
8 से 10 अगस्त के बीच जोधपुर और बीकानेर संभागों में भी बारिश हो सकती है. खासकर 10 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में व्यापक वर्षा होने की संभावना है. 9 और 10 अगस्त को बारिश अधिक सक्रिय रहेगी। हिमाचल प्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं, जो मानसून की गति को प्रभावित कर रहे हैं. मध्य और दक्षिण राजस्थान के ऊपर भी चक्रवात सक्रिय हैं, जिससे बारिश की संभावना बनी हुई है. मानसून ट्रफ पंजाब से होते हुए पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ रही है, जो मानसून के प्रभाव को बनाए रखने में मदद कर रही है. कुल मिलाकर, राजस्थान में भारी बारिश का खतरा कम है, लेकिन कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहेगी और तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव रहेंगे.
यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा का IAS-RAS समेत 37 कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन, 9 पुलिस इंस्पेक्टरों को नौकरी से हटाया