Rain Alert In Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है और तेज आंधी चलने की भी संभावन है.
राज मौसम अपडेट : 20 अप्रैल
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 20, 2024
*🔷एक और नए विक्षोभ के प्रभाव से 21 अप्रैल को बीकानेर, अनूपगढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, नागौर व आसपास में दोपहर बाद आंधी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
*🔷 आंधी बारिश 22 अप्रैल को भी बीकानेर, जयपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं होगा दर्ज।
मौसम विभाग के मुताबिक, एक और नए पश्चिमी विक्षोभ की के प्रभाव से 21 अप्रैल को बीकानेर, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, नागौर और आसपास में दोपहर के बाद आंधी बारिश होने की प्रबल संभावना है. वहीं, 22 अप्रैल को दो जिलों में आंधी बारिश की संभावना जताई है. बीकानेर और जयपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं. सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 42.3 डिग्री (सामान्य से 2.7 डिग्री ऊपर) दर्ज किया गया है. हालांकि कई इलाकों में तापमान से ऊपर हैं.
गर्मी से सावधान! ये महत्वपूर्ण सावधानियाँ अपनाकर रखें अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य को सुरक्षित ... #BeatTheHeat pic.twitter.com/v4wxTD9GFf
— DD News Rajasthan (@DDNewsRajasthan) April 20, 2024
नए पश्चिमी विक्षोभ का असर कहेंगे कि हो बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन अनुमान है कि जल्द ही राजस्थान में लू का प्रकोप दिखना शुरू हो सकता है. ऐसे में मौसम विभाग गर्मियों को लेकर लगातार अलर्ट और बचाव के तरीकों के बारे में सावधान किया है.
मौसम की खबरें जिलेवार अपटेड हो रही हैं....