Rajasthan refinery project: राजस्थान की पचपदरा रिफाइनरी का 96.4 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इस संबंध में शुक्रवार (19 दिसंबर) को मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक हुई. सचिवालय के चिंतन कक्ष में एचआरआरएल की राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की 7वीं बैठक थी. बैठक में जानकारी दी गई कि अब 4 फीसदी से भी कम काम बचा है. एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) ने परियोजना को जल्द शुरू करने के लिए काम तेजी से आगे बढ़ा दिया है. रिफाइनरी के लिए मुंद्रा पोर्ट पर अरब मिक्स से क्रूड टेंक (सीओटी) तक रिफाइनरी के लिए कच्चे तेल की पहली खेप आ गई है. यह पोर्ट के 6 टैंकों से पाइपलाइन के जरिए रिफाइनरी तक पहुंचेगी.
मुख्य सचिव ने संबंधित विभाग को समन्वय के साथ रिफाइनरी का काम पूरा करने के निर्देश दिए. टास्क फोर्स की इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, प्रमुख सचिव उर्जा अजिताभ शर्मा, वित्त विभाग प्रमुख सचिव वैभव गालरिया, राजस्व सचिव जोगाराम समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बालोतरा-पचपदरा 12 किमी तक बिछाई जाएगी रेलवे लाइन
मुख्य सचिव ने विस्तार से प्रगति और संबंधित बिन्दुओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि राजस्थान रिफाइनरी राजस्थान सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के साथ ही देश की ऐसी पहली परियोजना है, जिसमें रिफाइनरी के साथ ही पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स भी है. बैठक में बताया गया कि बालोतरा से पचपदरा 12 किमी तक रेलवे व पचपदरा से रिफाइनरी साइट तक एचआरआरएल द्वारा रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. रिफाइनरी से प्रदेश में निवेश, रोजगार और रेवेन्यू ने नए अवसर होंगे.

बैठक में मौजूद मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी
भटिंडा पाइपलाइनस से गैस की सप्लाई शुरु
सीएमडी एचपीसीएल विकास कौशल ने बताया कि राजस्थान सरकार के सहयोग व समन्वय से रिफाइनरी कार्य प्रगति पर है. रिफाइनरी में मेहसाना भटिण्डा गैस पाइपलाइन (एमबीपीएल) से गैस आना शुरु होने के साथ ही फ्लेयर सिस्टम शुरु होने से टेस्टिंग प्रक्रिया आरंभ हो गई है. उन्होंने बताया कि रिफाइनरी के नाचना रिजर्व वायर से पाइपलाइन से पानी आने लगा है.
रिफाइनरी में प्रोसेसिंग के दौरान नहीं होगा वेस्टेज- खान सचिव
खान एवं पेट्रोलियम के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया, "पेट्रोलियम विभाग द्वारा लगातार समन्वय बनाते हुए रिफाइनरी को गति दी जा रही है. राजस्थान रिफाइनरी की खास बात यह है कि जीरो लिक्विड इफ्लूएंट डिस्चार्ज है. इसका सीधा सीधा मतलब है कि इस रिफाइनरी में प्रोसेसिंग के दौरान किसी तरह का वेस्टेज नहीं होगा."
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, फतेहपुर में पारा 4 डिग्री, कई इलाकों में छाए बादल