
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में एक बेहद दुखद सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया. सादुलपुर क्षेत्र के सिद्धमुख रोड पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, ये सभी युवक चतुर्थ श्रेणी की भर्ती परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो हवा में उछलकर करीब 100 फीट दूर दो टुकड़ों में जा गिरा.
हवा में उछलकर दो टुकड़ों में बंटा ऑटो
यह दर्दनाक हादसा सादुलपुर के किशनपुरा गांव के पास हुआ. देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप और ऑटो-रिक्शा के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग डरकर घरों से बाहर आ गए. जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए थे और वह सौ फीट दूर जाकर दो हिस्सों में बंटा पड़ा था. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑटो के अगले हिस्से का पिछला हिस्सा से कोई वास्ता नहीं बचा था. पास ही ऑटो सवार चारों लोग दर्द से कराह रहे थे. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
उम्मीदों पर भारी पड़ा हादसा
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान किशनपुरा गांव के 22 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है. अमित के साथ उसके दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया है. हादसे के शिकार हुए ये सभी युवक चतुर्थ श्रेणी की भर्ती परीक्षा देकर चूरू से अपने गांव लौट रहे थे. सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद लिए ये युवा परीक्षा देने गए थे, लेकिन किसे पता था कि उनकी यह यात्रा इतनी दुखद साबित होगी. अमित कुमार की मौत ने उसके परिवार और गांव में शोक का माहौल बना दिया है.
पुलिस की जांच जारी
सूचना मिलते ही सिद्धमुख थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और घायलों को तुरंत नजदीकी राजकीय अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया. पुलिस ने अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. फिलहाल, पिकअप चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई. घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़ को पुलिस ने हटाया और यातायात को सामान्य किया.
ये भी पढ़ें:- चपरासी भर्ती परीक्षा में बीटेक ग्रेजुएट ने की नकल की कोशिश, अंडरगारमेंट में डिवाइस लेकर पहुंचा
यह VIDEO भी देखें