तेदुएं के बाद अब राजस्थान में भालू का आंतक, घर लौट रहे शख्स पर किया हमला; जयपुर रेफर

भाजपा जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया और ग्रामीण लोगों ने वन विभाग, जिला प्रशासन और राज्य सरकार से घायल को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भालू के हमले से घायल पप्पू योगी

Rajasthan News: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए का आतंक बना हुआ है. उदयपुर में अभी तक तेंदुए ने 6 लोगों को अपना शिकार बनाया है. तेंदुए को लेकर अभी तक लोगों में खौफ खत्म नहीं हुआ था, अब प्रदेश में भालू का आतंक सामने आया है. शनिवार को सवाईमाधोपुर में निमली खुर्द गांव का रहने वाला पप्पू योगी (50) होटल से नौकरी करके अपने घर जा रहा था. इस बीच राते में एक भालू जंगल से आया और आदमी पर हमला कर दिया. 

होटल में नौकरी करता है घायल पप्पू

इस हमले में आदमी बुरी तरह घायल हो गया. परिजन और आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.  जानकारी के अनुसार, पप्पू लाल योगी रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में नौकरी करता है.

Advertisement

शनिवार को पप्पू नौकरी के बाद सरकारी अस्पताल से होते हुए पैदल अपने घर नीमली खुर्द जा रहा था. इस दौरान डामर रोड पर अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने शौर मचाया तो भालू उसे छोड़कर जंगल में चला गया.

Advertisement

घायल को सरकार दे आर्थिक सहायता

इसके बाद घायल को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. इस घटना के बाद भाजपा जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया और ग्रामीण लोगों ने वन विभाग, जिला प्रशासन और राज्य सरकार से घायल को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

 उदयपुर में थम नहीं रहा आदमखोर का आतंक, एक और महिला का किया शिकार, 6 की हो चुकी मौत

एक तेंदुए की टेरिटरी में घूम रहे 4 पैंथर, अब तक 5 की ले चुका जान, उदयपुर में अब भी फरार घूम रहा 'आदमखोर'?